10th Pass Scholarship Status Check 2025 (Link Is Live) – Check Bihar Matric ₹10,000 / ₹8,000 Scholarship Status Online | Complete Process

10th Pass Scholarship Status Check 2025 : अगर आपने भी हाल ही में बिहार बोर्ड से 10वीं पास किया है और Bihar Matric Scholarship 2025 के लिए आवेदन किया है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है, बिहार सरकार और बिहार बोर्ड की ओर से छात्रों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप का 10th Pass Scholarship Status Check 2025 का लिंक अब एक्टिह चुका है। यानी की अब आप आसानी से जान सकते हैं की आपको ₹10,000 (1st Divisions वाले छात्रों को) या ₹8,000 (2nd Divisions वाले SC/ST छात्रों को) की स्कॉलरशिप की राशि मिलेगी या नहीं।

इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि अपनी 10th Pass Scholarship Status Check 2025 को ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते हैं, और अपनी स्कॉलरशिप का लाभ कैसे उठा सकते हैं। बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही Bihar Matric Scholarship 2025 यह योजना विद्यार्थियों के लिए बेहद मदद कर साबित हो रही है। खासकर वे मेधावी छात्र, जो आर्थिक रूप से कमजोर है और अपने आगे की पढ़ाई को जारी रखना चाहते हैं। 10th Pass Scholarship Status Check 2025 चेक करने के लिए आपको सिर्फ अपना Registration Number तैयार रखना होगा

और कुछ आसान ऑनलाइन प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। आज के आर्टिकल में हम आपको 10th Pass Scholarship Status Check 2025 Complete Process, Important Updates, Dates आदि के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं, ताकि आप आसानी से जान सके की आपको स्कॉलरशिप की राशि कब और कैसे आपके खाते में आएगी।

10th Pass Scholarship Status Check 2025- Overview

Name Of The Post 10th Pass Scholarship Status Check 2025
Name of the Board Bihar School Examination Board (BSEB)
Scholarship NameBihar 10th First Scholarship 2025
Scholarship Amount ₹10,000 (1st Division) / ₹8,000 (2nd Division SC/ST)
Status Of 10th Pass ScholarshipLive (Status Link Is Active Now)
Status Check FeesNIL (No Fees)
Mode Of Check Status Online (Process Given is Below)
Article Type 10th Pass Scholarship Status Check
Official Website Visit Here

Important Dates – 10th Pass Scholarship Status Check 2025

Event Important Dates
Online Application Start 15th August, 2025
Last Date to Apply 25th December, 2025 (Expected)
Status CheckLink Is Live Now

Bihar 10th Pass Scholarship Amount 2025

बिहार बोर्ड ने 10वीं पास छात्रों को उनके Result के स्कॉलरशिप दी जाएगी जो कि इस प्रकार है:

  • पहली डिवीजन (1st Division) वाले छात्रों को – ₹10,000/-
  • दूसरी डिवीजन (2nd Division) वाले छात्रों को – ₹8,000/-

How to Check 10th Pass Scholarship Status 2025 (Step by Step Process)

अब जान लेते हैं कि जिन भी छात्रों ने Bihar Matric Scholarship 2025 के लिए अपना आवेदन किया था, और अब मैं जानना चाहते हैं कि उनके स्कॉलरशिप की राशि (₹10,000/- या 8,000/-) मंजूर हुई है या नहीं, तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा, जिससे असानी 10th Pass Scholarship Status Check 2025 कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आपको बिहार बोर्ड की Official Scholarship Portal Website पर जाना होगा।
  • इसकी वेबसाइट के होमपेज पर आपको आपके सामने Status Check का Page खुल जाएगा।
10th Pass Scholarship Status Check 2025
10th Pass Scholarship Status Check 2025
  • यहाँ आपको अपना Registration Number दर्ज़ करने हैं।
  • और नीचे Search / Submit के Button पर click करना हैं।
  • उसके बाद अब आपके सामने आपके Scholarship Status दिख जायेगा।
  • जिससे अब आप अपना मैट्रिक पास स्कॉलरशिप स्टेटस चेक कर सकते हैं। और जान सकते हैं कि आपकी स्कॉलरशिप की राशि आपके बैंक खाते में आई है या नहीं।

निष्कर्ष : आज के आर्टिकल में हमने आपको विस्तार से समझाया कि आप घर बैठे ऑनलाइन 10th Pass Scholarship Status Check 2025 कैसे कर सकते हैं। Status Check करने के लिए Link Active कर दिया गया है। अगर आपने भी Bihar Matric Scholarship 2025 के लिए अपना आवेदन किया है, तो अब अब घर बैठे आसानी 10th Pass Scholarship Status Online 2025 चेक कर सकते हैं।

इस योजना के तहत 1st Division वाले छात्रों को ₹10,000 और 2nd Division (SC/ST) वाले छात्रों को ₹8,000 की राशि दी जाएगी। उम्मीद करते हैं आज का आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा। यदि आज का आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले जिन्होंने इस Bihar Matric Scholarship 2025 के लिए अपना आवेदन किया था। और ऐसे ही लेटेस्ट जानकारी के लिए हमें फॉलो करना ना भूले। धन्यवाद!

10th Pass Scholarship Status Check 2025 – Important Links

Click Here to Check 10th Pass Scholarship Status Check 2025Check Now (Link Is Active Now)
Official WebsiteClick Here For Official Website
Join Our Telegram ChannelJoin Now
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

FAQ- 10th Pass Scholarship Status Check 2025

Q1. 10th Pass Scholarship Status Check 2025 Live कब होगा?

Ans. मैट्रिक पास स्कॉलरशिप का स्टेटस की Link Active हो चुकी हैं। अब विद्यार्थी आसानी से अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Q2. अपनी 10th Pass Scholarship Status Check 2025 कैसे करें।

Ans. अपना Bihar Matric Scholarship 2025 की राशि को चेक करने के लिए आपके पास आपका Registration Number होना चाहिए।

Q3. Bihar Matric Scholarship 2025 के तहत कितनी राशि दी जाती है।

Ans. इस स्कॉलरशिप स्कीम के तहत पहले डिवीजन वाले छात्रों को ₹10,000 और दूसरी डिवीजन (SC/ST) वाले छात्रों को ₹8,000 की राशि दी जाती है।

Q4. क्या सभी 10th Pass विद्यार्थी स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठा सकते हैं?

Ans. नहीं, इस स्कॉलरशिप योजना का लाभ केवल बिहार बोर्ड से पास किए गए मैट्रिक छात्रों को ही दिया जाएगा।

Q5. Bihar Matric Scholarship 2025 की राशि बैंक अकाउंट में कब आएगी?

Ans. बिहार मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना 2025 के तहत Verification के बाद Approved होने पर पैसा सीधे आपके बैंक खाते में भेजा जाएगा।

Q6. 10th Pass Scholarship Status Check 2025 को Online कैसे Check करें?

Ans. अपने 10th पास स्कॉलरशिप स्टेटस को आप Official Scholarship Portal Website से डायरेक्ट चेक कर सकते हैं। जिसका लिंक और ऑनलाइन प्रक्रिया हमारे द्वारा दी गई है।