Beltron Programmer CBT Answer Key 2025 (Out) : Download CBT Answer Key। Check Process, Objection Date & Fees, Complete Details

Beltron Programmer CBT Answer Key 2025 : Bihar State Electronics Development Corporation Limited (BSEDC/ Beltron) द्वारा आयोजित Beltron Programmer CBT Exam 2025 देने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी अपडेट जारी हो चुकी है। अभ्यर्थियों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Beltron Programmer CBT Answer Key 2025 को आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया गया है। यानी कि अभ्यर्थी अपने-अपने प्रश्नों के उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। और यह अनुमान लगा सकते हैं कि उनको परफॉर्मेंस कैसी रही।

इसके साथ सचेती उम्मीदवारों को किसी भी प्रश्न या उत्तर को लेकर किसी भी प्रकार का संदेह है तो अभ्यर्थीयों को Answer Key पर Objection Raise करने का ऑप्शन भी दिया जाता है। अभ्यर्थी BSEDC की Official Website से Beltron Programmer CBT Answer Key 2025 Download कर सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया और BSEDC Official Website का Direct Link आज के आर्टिकल में दिया गया है।

आज के आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं की Beltron Programmer CBT Answer Key 2025 PDF Download कैसे करें, इसकी Objection Fee क्या हैं, क्या Objection Raise करने का Process रहेगा, और Objection दर्ज़ करने की अंतिम तिथि कब तक है। अगर आपने भी Beltron Programmer CBT Exam 2025 दिया है, तो आज का आर्टिकल आपके लिए बहुत काम का होने वाला है। अतः हमारे साथ अंत तक बने रहिये।

Beltron Programmer CBT Answer Key 2025 – Overview

Name of the Article Beltron Programmer CBT Answer Key 2025
Name of The LimitedBihar State Electronics Development Corporation Ltd (Beltron), Bihar
Name of the Post Beltron Programmer
Exam Date05th & 06th August, 2025
Answer Key Release Date29 August, 205
Status of Beltron Programmer Answer Key 2025Released (Check & Download Now)
Raise Objection Last Date30 September, 205
Objection Fee (Charges)Rs. 300/- Per Question
Mode Of ObjectionOnline (Complete Process Given Below)
Final Result DateWill Notify Soon
Article TypeAnswer Key
Official WebsiteVisit Here

Beltron Programmer CBT Answer Key 2025 – Important Dates & Objection Fee

Event Important Dates
Exam Date (CBT) 05th & 06th August, 2025
Beltron Programmer Answer Key Release Date 29th August, 2025
Objection Window Open 29th August, 2025
Last Date to Raise Objection 02nd September, 2025 (Till 11:55)
Objection Fees ₹300/- Per Question

How to Download Beltron Programmer CBT Answer Key 2025 (Complete Process)

अब अंत में बात कर लेते हैं कि अभ्यर्थी Beltron Programmer CBT Answer Key 2025 को घर बैठे ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया Step by Step नीचे दी गई हैं, जो की निम्नलिखित हैं:

  • सबसे पहले आपको BSEDC की Official Website पर जाना हैं। (BSEDC की Official Website Link Is Given Below)
  • इसके Homepage पर आपको News & Event Section क Option पर क्लिक करना है।
  • अब यहां आपको Objection Link For BSEDC Program Exam का Link मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • यहाँ आपको Login Details (जैसे: Application ID / Registration और Password) दर्ज़ करनी हैं।
  • Login करने के बाद आपके सामने Dashboard खुल जाएगा।
  • यहाँ आपको View Answer Key का option मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
  • अब इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Beltron Programmer CBT Answer Key 2025 खुल जाएगी।
  • आपको इस Answer Key को डाउनलोड करके करवा लेना है।

How to Raise Objection on Beltron Programmer CBT Answer Key 2025?

अगर आपको लगता है कि बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर CBT Answer Key 2025 मैं कोई उत्तर गलत है, यह किसी भी प्रकार की त्रुटि है तो इसके लिए Objection दर्ज करवा सकते हैं। जिसकी फीस ₹300/- है और आपको 02 सितंबर 2025 से पहले पहले अपनी आपत्ति दर्ज करानी होगी। जिसकी स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया नीचे दी गई है।

  • सबसे पहले आपको Official Objection Portal पर जाना हैं। (Official Objection Porta Link Is Given Below)
  • यहां आपको Login Details दर्ज करके पोर्टल में लॉगिन करना है।
Beltron Programmer CBT Answer Key 2025
Beltron Programmer CBT Answer Key 2025
  • इसके बाद आपके सामने Dashboard खुल जाएगा जहां आपको Raise Objection का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Objection Form खुल जाएगा जहां आपको अपने प्रश्न से संबंधित सही उत्तर का Reference देना है।
  • Objection दर्ज़ करने के बाद आपको इसकी Objection Fee ₹300/- Per Question को ऑनलाइन जमा करना है।
  • और Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको एक Objection Slip मिलेगी, जिसका आपको प्रिंट आउट निकलवा लेना है।

निष्कर्ष : दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने आपको Beltron Programmer Answer Key 2025 PDF Download, Objection Fees, Important Dates, Objection Process से संबंधित जानकारी दी। यदि आपने भी Beltron Programmer CBT Exam 2025 दिया है तो आज का आर्टिकल आपके लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण है। क्यूंकि इसकी Answer Key को आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया है, जिससे आप अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं, और अपने संभावित अंकों का अनुमान भी लगा सकते हैं।

अगर आपको किसी पर्स नहीं है उत्तर में गलती लगती है तो आप आसानी से Beltron Programmer CBT Answer Key 2025 Objection भी दर्ज करवा सकते हैं जिनकी जानकारी हमारे द्वारा दी गई है। इसकी फीस 300/- प्रत्येक प्रश्न और अंतिम तिथि 02 सितंबर 2025 है। उम्मीद करती हूं आज का आर्टिकल आपको उपयोगी लगा होगा। यदि आपको आज का आर्टिकल उपयोगी लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले जिन्होंने Beltron Programmer Exam दिया था। धन्यवाद!

Beltron Programmer CBT Answer Key 2025 : Quick Links

Direct Link to Download Beltron Programmer CBT Answer Key 2025Download Now
Direct Link to Raise Objection Raise Objection Now
BSEDC Official WebsiteClick Here For BSEDC Official Website
Join Our Telegram Channel Join Now
Join Our WhatsApp Channel Join Now

FAQ’s – Beltron Programmer CBT Answer Key 2025

Q1. Beltron Programmer CBT Answer Key 2025 कब जारी की गई है?

Ans. यह Answer Key 29 अगस्त 2025 को जारी कर दी गई है।

Q2. Beltron Programmer CBT Exam 2025 कब लिया गया था।

Ans. यह परीक्षा 05 और 06 अगस्त 2025 को हुई थी।

Q3. Beltron Programmer CBT Answer Key 2025 पर Objection दर्ज़ करने की अंतिम तिथि क्या हैं?

Ans. Objection दर्ज करने की अंतिम तिथि 02 सितंबर 2025 रखी गई है।

Q4. Beltron Programmer CBT Answer Key 2025 पर Objection दर्ज़ कराने की Fees कितनी है?

Ans. आवेदको को ₹300/- प्रति शुल्क देना होगा।

Q5. Beltron Programmer CBT Answer Key 2025 Online कैसे डाउनलोड करें?

Ans. इसकी Answer Key को BSEDC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है। इसकी प्रक्रिया हमारे द्वारा दी गई है।