Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025 (Notification Out) – Apply Online For 71 BIADA Post | Check Eligibility, Last Date, Selection Process & Application Process

Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025 : दोस्तों यदि आप भी बिहार उद्योग भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि हाल ही में Bihar Industrial Area Development Authority (BIADA) ने Bihar Udyog Bharti 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसके अंतर्गत विभाग उद्योग के विभिन्न पदों पर कुल 71 पदों के पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 27 सितंबर 2025 से 27 सितंबर 2025 तक अपना आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत Deputy General Manager, Manager, Assistant Manager, Executive और Young Professional जैसे कई पदों पर नियुक्तिया की जाएगी।

यदि आप भी Bihar Udyog Bharti 2025 के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो BIADA की official Website से Direct कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक और आवेदन प्रक्रिया हमारे द्वारा नीचे दी गई है। Bihar Udyog Bharti 2025 के लिए Online Apply करने से पहले आप कुछ भारती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी जैसे- Bihar Udyog Recruitment 2025 Eligibility, Last Date, Salary, Online Process, Selection Process, Age Limit आदि के बारे में जानकारी होनी चाहिए। आज के आर्टिकल में हम इन सभी विषयो के बारे में चर्चा करने वाले हैं। अतः हमारे साथ अंत तक बने रहिए।

Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025 – Overview

Name of the PostBihar Udyog Vibhag Bharti 2025
Name of the Recruitment OrganizationBihar Industrial Area Development Authority (BIADA)
Post NameBihar Udyog Vibhag (Various Post)
Total Post71 Posts
Online Application Start Date27 August, 205
Online Application Last date27 September, 2025
Application Fee₹750/-
Age Limit18 to 45 Years
Educational QualificationVarious Post Wise (Information Given Below)
Salary StructureAs Per Govt. Rule
How to ApplyOnline
Official WebsiteVisit Here

Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025 – Important Dates

Bihar Industrial Area Development Authority (BIADA) ने हाल ही में बिहार उद्योग भर्ती 2025 का Official Notification 27 अगस्त 2025 को जारी कर दिया गया था, जिसके अंतर्गत, योग्य आवेदक इस भर्ती के लिए अपना आवेदन 27 अगस्त 2025, से कर सकते हैं। इस भर्ती में के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2025 रखी गई है। इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अतः आप भी जल्द से जल्द अंतिम समय से पहले अपना आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ले। इसके अलावा Bihar Udyog Bharti 2025 की Fees जमा करने की भी अंतिम तिथि 27 सितंबर 2025 है इसकी Application Fee से संबंधित जानकारी नीचे दी गई है।

EventImportant Dates
Official Notification Release Date 27 August 2025
Apply Online Start Date 27 August, 2025
Apply Online Last Date 27 September, 2025
Fee Payment Last Date27 September, 2025

Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025 – Age Limit (As On 01/07/2025)

Bihar Udyog Vibhag Recruitment 2025 Official Notification के तहत इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा का भी निर्धारण किया गया है, जिसके अंतर्गत, आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और 45 वर्ष रखी गई हैं। आयु सीमा का निर्धारण 01 जुलाई 2025 को आधार मानकर किया जाएग।

  • Minimum Age : 18 Yrs.
  • Maximum Age : 45 Yrs.

Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025 – Vacancy – Wise Details

Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025 Notification के तहत विभिन्न पदों पर, भर्ती ली जाएगी। हमारे द्वारा इसकी Vacancies -wise जानकारी नीचे दी गई है:

Name Of the Vacancy No. of Vacancy
Deputy General Manager  (Industrial Development)02
Deputy General Manager (Admin & HR)01
Manager – (Industrial Development)03
Manager – Legal01
Manager – Investment Promotion03
Manager – Technical (Civil)01
Area Manager02
Assistant Area Manager 16
Assistant Legal Manager 03
Executive24
Executive – Legal11
Young Professional – Legal03
Total Vacancies 71

Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025 – Educational Qualification

Bihar Industrial Area Development Authority (BIADA) द्वारा Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025 के पदों पर भर्ती के लिए, उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता का भी निर्धारण किया गया है। जिसके अंतर्गत, उम्मीदवार के पास अपने पद के अनुसार Degree व Diploma और साथ में 4 वर्ष से लेकर 9 वर्ष तक अनुभव होना चाहिए। और इसके अलावा, बिहार उद्योग विभाग के विभिन्न पदों के शैक्षणिक योग्यता बारे में और अधिक जानकारी के लिए, Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025 Notification PDF जरूर पढ़े, जिसका लिंक आज के आर्टिकल में दिया गया है।

Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025 – Application Fee

Bihar Industrial Area Development Authority (BIADA) ने इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की Application Fee का भी निर्धारण किया है। उम्मीदवार को अपना Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025 Online Form 2025 जमा करने के लिए शुल्क (Fee) ₹750/- रखा गया है जिसे उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से जमा करनी होगी।

CategoryApplication FeePayment Mode
For All Candidate₹750/- Online Mode (Debit Card / Credit Card / Net Banking / UPI)

Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025 – Selection Process

बिहार उद्योग विभाग के लिए उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया को भी क्वालीफाई करना होगा, यह चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी जिसकी जानकारी नीचे दी गई है:

  • Shortlisting
  • Written Exam/ Interview
  • Document Verification

How To Apply online for Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025 (Step by Step Process)

अंत में, जान लेते हैं, Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं? इस भर्ती के लिए आवेदन Online लिए जाएंगे, जिसके लिए हमारे द्वारा आवेदन प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप नीचे दी गई है, जो की निम्नलिखित हैं:

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा पर जाना है। (इसके ऑफिशल वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक आज के आर्टिकल में दिया गया है।)
  • इसके Homepage के advertisement notification for various post, application start from 27/08/2025 at 11:00AM to 29/09/2025 at 5:00, click here to apply का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक Registration Form खुल जाएगा, आपको इस From को भरकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपको एक Registration ID और Password मिल जाएगा, जिसे आपको सुरक्षित रखना है।
Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025
Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025
  • Registration के बाद अब आपको इसके Official Portal में Login करना है।
  • यहां आपको अपने Registration ID और Number से Login करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने Online Application Form खुल जाएगा।
  • आपको इस Application Form में मांगे जाने वाले सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना हैं,
  • इसके बाद आपको मांगे जाने वाले डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है
  • और अपनी अपनी आवेदन फीस (₹750/-) का भुगतान करना।
  • अब आपको नीचे Final Submit या Submit के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना फॉर्म सबमिट कर देना है।
  • From Submission के बाद आपको एक Application Slip की PDF Copy मिलेगी जिसे आपको प्रिंट करवा कर अपने पास सुरक्षित रखना है।
  • इस तरह आप घर बैठे आसानी से Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025 के लिए अपना Online आवेदन कर सकते हैं।

निष्कर्ष : यदि आप भी Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025 के लिए अपना आवेदन करना चाहते हैं या आप बिहार उद्योग विभाग की तैयारी कर रहे हैं, तो अब आप इस भर्ती के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती 71 पदों पर निकाली गई है इस भर्ती के तहत बिहार उद्योग विभाग के विभिन्न पदों पर भर्तियां ली जाएगी। और इसकी आवेदन प्रक्रिया Online रखी गई है। आप हमारे द्वारा बताए गए तरीके से घर बैठे अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

भर्ती बोर्ड द्वारा निकाली गई Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025 के तहत इसकी अंतिम तिथि 27 सितंबर 2025 रखी गई है, अतः आप समय रहते जल्द से जल्द अपना आवेदन जमा करवा ले। इसके अलावा उम्मीद करते हैं, आपको आज का आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आपको आज का आर्टिकल पसंद है तो इसे उन उम्मीदवारों के साथ शेयर करना ना भूले, जो बिहार उद्योग विभाग की भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। धन्यवाद!

Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025 – Important Links

Direct Link to Apply OnlineApply Now
Download Official Notification PDFDownload Now
Official WebsiteClick Here
Join Our Telegram ChannelJoin Now
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

FAQ’s – Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025

Q1. Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?

Ans. बिहार उद्योग विभाग भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त 2025 से शुरू कर दी गई है, और इसकी अंतिम तिथि 27 सितंबर 2025 रखी गई है।

Q2. Bihar Udyog Vibhag 2025 की नई भर्ती के तहत के कितने पदों पर भर्तियां ली जाएग।

Ans. Bihar Udyog Vibhag Recruitment 2025 के तहत कुल 91 पदों पर भर्तियां ली जाएगी।पर भर्तियां ली जाएगी।

Q3. Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025 की Eligibility Criteria क्या है?

Ans. यह भर्ती बिहार उद्योग विभाग के विभिन्न पदों पर ली जाएगी। जिसके अंतर्गत इसके शैक्षणिक योग्यता भी विभिन्न पदों के अनुसार अलग-अलग रखी गई है। जिसकी जानकारी हमारे द्वारा आर्टिकल में दी गई है।

Q4. Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025 के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Ans. उम्मीदवार, इसकी Official Website के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर इस भर्ती के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं। इसकी Official Website का लिंक और आवेदन प्रक्रिया हमारे द्वारा दी गई है।