RPSC 2nd Grade Teacher Exam City 2025 (Released Now)- Exam Date, Exam City And Admit Card | Click Here to Check Online (Direct Link)

RPSC 2nd Grade Teacher Exam City 2025 : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा RPSC 2nd Grade Teacher Exam City 2025 का आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया हैं। इस भर्ती के तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग में 2129 पदों पर सीनियर टीचर (Second Grade Teacher) नियुक्त किए जाएंगे। अभ्यर्थी अपनी परीक्षा सिटी RPSC की official Website या SSO Portal के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

RPSC 2nd Grade Teacher की परीक्षा 07 सितंबर से 12 सितंबर 2025 तक ली जाएगी और यह परीक्षा Offline Mode में दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट में सामान्य ज्ञान (GK) का पेपर होगा और दूसरी शिफ्ट में संबंधित विषय का पेपर लिया जाएगा। और इसके अलावा इसका RPSC 2nd Grade Teacher Admit Card 2025 परीक्षा से 3 दिन पहले जारी किया जाएगा।

RPSC 2nd Grade Teacher Exam City 2025 को परीक्षा तिथि से 7 दिन पहले, जारी किया जाएगा। इसके जारी होने के बाद अभ्यर्थी को पता चल जाएगा कि उनकी परीक्षा किस शहर और परीक्षा केंद्र में होगी। अभ्यर्थियों की परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंच जाना है क्योंकि परीक्षा शुरू होने से ठीक 1 घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र के मे Entry को बंद कर दिया जाएगा

इसके बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह परीक्षा केंद्र पर अपने Admit Card, Valid Photo, Blue Peन को साथ में ले जाना हैं, अतः RPSC 2nd Grade Teacher Exam City 2025 में जाने से पहले इस परीक्षा से संबंधित सभी निर्देश को पढ़कर जाएं।

RPSC 2nd Grade Teacher Exam City 2025 – Overview

Name Of ArticleRPSC 2nd Grade Teacher Exam City 2025 –
Conduct ByRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Post NameSenior Teacher
Advt. No.22/Exam/Sr. Teach. (Sec. Edu.)/ RPSC/ EP-1/ 2024-25
Job LocationRajasthan
New Exam Date (Expected)07 September to 12 September 2025
Exam City Release Date31 August, 2025 (Released)
Admit Card Released Date03 Days Before Exam
Exam Mode Offline
Article TypeExam Date
Official WebsiteVisit Here

RPSC 2nd Grade Teacher Exam City 2025 – Latest Updates

RPSC ने सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि RPSC 2nd Grade Teacher Exam City 2025 को 31 अगस्त 2025 को ऑनलाइन उपलब्ध कर दिया गया है। अतः जिन में उम्मीदवार ने अभी तक चेक नहीं किया है, कि उनकी परीक्षा के शहर और किसी परीक्षा केंद्र पर होगी वह जल्द से जल्द जाकर चेक कर ले। जिसकी प्रक्रिया हमारे द्वारा नीचे दी गई हैं।

RPSC 2nd Grade Teacher Exam 2025 को दो पेपर में आयोजित किया जाएगा। जिसके अंतर्गत पहला पेपर सामान्य ज्ञान (General Knowledge) और शैक्षिक मनोविज्ञान (Educational Psychology) पर आधारित होगा। जबकि इसका दूसरा पेपर उम्मीदवार के संबंधित विषय की जानकारी और शिक्षण पद्धति (Teaching Method) पर आधारित होगा।

RPSC 2nd Grade Teacher Exam Date 2025

RPSC सेकंड ग्रेड टीचर परीक्षा 2025 को 4 ग्रुपों में विभाजित किया गया है प्रत्येक दिन दो सत्र में परीक्षा आयोजित होगी:

GroupSubject/Paper Exam TimeExam DateExam Time
AGeneral Knowledge Group- A 07-09-20253:00 PM – 5:30 PM
ASocial Science 07-09-202510:00 AM – 12:00 PM
BGeneral Knowledge Group- B 08-09-20253:00 PM – 5:30 PM
BHindi 08-09-202510:00 AM – 12:00 PM
CGeneral Knowledge Group- C09-09-20253:00 PM – 5:30 PM
CSanskrit 09-09-202510:00 AM – 12:00 PM
CScience10-09-20253:00 PM – 5:30 PM
CUrdu10-09-202510:00 AM – 12:00 PM
DGeneral Knowledge Group- D 11-09-20253:00 PM – 5:30 PM
DMathematics11-09-202510:00 AM – 12:00 PM
DEnglish 12-09-20253:00 PM – 5:30 PM
DPunjabi12-09-202510:00 AM – 12:00 PM

NOTE : इसके अलावा RPSC 2nd Grade Teacher Exam City 2025 की जानकारी समय रहते चेक करते रहे, ताकि अभ्यर्थी परीक्षा में किसी भी प्रकार की परेशानी से बच सके।

RPSC 2nd Grade Teacher Syllabus & Exam Pattern 2025

First Paper – General Knowledge & Educational Psychology

Subject No. of QuestionTotal Marks
General Knowledge of Rajasthan, Geographical, Historical, Cultural4080
Current Affairs of Rajasthan1020
General Knowledge of the World and India3060
Educational Psychology2040
Total100 Question200 Marks
  • प्रत्येक प्रश्न 02 अंको का होगा।
  • हर गलत उत्तर पर 1/3 की नेगेटिव मार्किंग भी होगी।
  • और परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी।

Second Paper – Subject Knowledge & Teaching Method

Subject No. of QuestionTotal Marks
Knowledge of Secondary and Sr. Secondary Standard about the Relevant subject matter90180
Knowledge of Graduation Standard about the relevant subject matter4080
Teaching Method 2040
Total150 Question300 Marks
  • प्रत्येक प्रश्न 02 अंको का होगा।
  • हर गलत उत्तर पर 1/3 की नेगेटिव मार्किंग भी होगी।
  • और परीक्षा की अवधि 2.30 घंटे की होगी।
  • Minimum Passing Marks – 40% (SC/ST को 5% की छूट मिलेगी)

How to Check RPSC 2nd Grade Teacher Exam City 2025 online (Step by Step Process)

अब जान लेते हैं कि जिन भी उम्मीदवारों ने अभी तक अपना RPSC 2nd Grade Teacher Exam City 2025 Check नहीं किया है, वह इस घर बैठे ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया काफी सरल है। हमारे द्वारा RPSC 2nd Grade Teacher Exam City 2025 को ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है, जो की निम्नलिखित हैं:

  • सबसे पहले उम्मीदवार को RPSC की Official Website पर जाना है। (RPSC की क ऑफिसियल वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक आज के आर्टिकल में दिया गया है।)
  • इसके आधिकारिक वेबसाइट के Homepage पर आपको RPSC 2nd Grade Teacher Exam City 2025 का लिंक मिलेगा, या SSO Portal से Login करना हैं।
RPSC 2nd Grade Teacher Exam City 2025
RPSC 2nd Grade Teacher Exam City 2025
  • इसके बाद अब आपके सामने आपकी परीक्षा शहर और केंद्र की जानकारी दिख जाएगी।
  • आपको इस जानकारी को चेक करके डाउनलोड कर लेना है।
  • और इस तरह आप घर बैठे ऑनलाइन RPSC 2nd Grade Teacher Exam City 2025 को Check & Download कर सकते हैं।

निष्कर्ष : RPSC 2nd Grade Teacher Exam City 2025 को 31 अगस्त 2025 को ही इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया था। अतः जिन भी उम्मीदवारों ने अभी तक RPSC 2nd Grade Teacher Exam City 2025 चेक नहीं किया है वह जल्द से जल्द इसको RPSC के अधिकारी वेबसाइट से चेक कर ले।

ताकि आपको यह पता चल सके कि आपकी परीक्षा किस शहर और किस केंद्र पर आयोजित होने वाली है। Rajasthan Secondary Teacher Recruitment 2025 मैं शामिल होने वाले उम्मीदवारों को समय पर एग्जाम सिटी और एडमिट कार्ड चेक करना अनिवार्य है। उम्मीद करते हैं, आपको आज का आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आपको आज का आर्टिकल पसंद आए तो उसे शेयर करना ना भूले। धन्यवाद!

RPSC 2nd Grade Teacher Exam City 2025 – Important Links

Direct Link To Download RPSC 2nd Grade Teacher Exam City 2025 Download Here / SSO Portal
Official WebsiteClick Here For Official Website
Download RPSC 2nd Grade Teacher Exam City 2025 NoticeDownload Now
Join Our Telegram Channel Join Here
Join Our WhatsApp Channel Join Here

FAQ – RPSC 2nd Grade Teacher Exam City 2025

Q1. RPSC 2nd Grade Teacher Exam City 2025 कब जारी हुआ।

Ans. RPSC द्वारा RPSC 2nd Grade Teacher Exam City 2025 को 31 अगस्त 2025 को RPSC की आधिकारिक वेबसाइट और SSO Portal पर जारी कर दिया गया था।

Q2. RPSC 2nd Grade Teacher 2025 की परीक्षाएं कब होगी?

Ans. RPSC सेकंड ग्रेड टीचर परीक्षा 2025 07 सितंबर 2025 से 12 सितंबर 2025 तक ऑफलाइन मोड में होगी। यह परीक्षा दो शिफ्ट में ली जाएगी, जिसमें से इसकी पहली शिफ्ट सुबह 10:00 से 12:00 और दूसरी शिफ्ट 3:00 से 5:30 तक होगी।

Q3. RPSC 2nd Grade Teacher Admit Card 2025 कब उपलब्ध होगा?

Ans. RPSC द्वारा RPSC 2nd Grade Teacher का Ans. RPSC द्वारा RPSC 2nd Grade Teacher का एडमिट कार्ड परीक्षा से 3 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा।

Q4. RPSC 2nd Grade Teacher Exam Pattern 2025 क्या हैं?

Ans. इस भर्ती की परीक्षा दो पेपरो में आयोजित की जाएगी: जिसमे पहला पेपर सामान्य ज्ञान और Educational Psychology पर आधारित होगी। यह पेपर 200 अंकों का होगा। और दूसरा पेपर संबंधित विषय और Teaching Methods पर आधारित होगा, यह पेपर 300 अंकों का होगा।