RPSC 1st Grade Teacher Agriculture Recruitment 2025 : 500 Posts For Rajasthan 1st Grade Agriculture Teacher | Check Notification, Eligibility Criteria & Last Date

RPSC 1st Grade Teacher Agriculture Recruitment 2025 : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने अभी हाल ही में RPSC 1st Grade Teacher (Agriculture) Recruitment 2025 के लिए Official Notification जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के तहत कुल 500 पदों पर प्रथम श्रेणी कृषि शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। अगर आप भी राजस्थान मे सरकारी नौकरी (Govt. Job in Rajasthan) की तलाश कर रहे हैं और आपके पास कृषि या बागवानी (Agriculture and Horticulture) में डिग्री के साथ B.Ed है, तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 04 सितंबर, 2025 से अपना आवेदन कर सकते हैं। RPSC 1st Grade Teacher Agriculture Recruitment 2025 की आवेदन प्रक्रिया 03 अक्टूबर 2025 तक चलेगी।

इस RPSC 1st Grade Teacher Agriculture Recruitment 2025 के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है। यदि आपकी भी आयु 21 से 40 वर्ष के बीच है, तो आप इस भर्ती के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं और इसके अलावा आरक्षित वर्गों को भी आयु में छूट दी जाएगी।

RPSC 1st Grade Teacher (Agriculture) Vacancy 2025 की आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। अतः इस भर्ती में आवेदन करने से पहले आपको इस बार से जुड़ी सभी जानकारी जैसे RPSC 1st Grade Teacher Agriculture Bharti 2025 Eligibility Criteria, Age Limit, Application Fee, Important Dates & Application Process के बारे में पता होना चाहिए। आज के आर्टिकल में हमारे द्वारा इन्ही विषयो के बारे में चर्चा की गई है। अतः हमारे साथ अंत तक बने रहिये।

RPSC 1st Grade Teacher Agriculture Recruitment 2025 – Overview

Name of the Article RPSC 1st Grade Teacher Agriculture Recruitment 2025
Name of the Recruitment OrganizationRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Post NameRajasthan Agriculture 1st Grade Teacher
Total Post500 Posts
Online Application Start Date04 September, 2025
Online Application Last date03 October, 2025
Application FeeDetailed Information Given Below
How to ApplyOnline (Application Process Explained Below)
Article TypeRajasthan Vacancy

Important Dates Of RPSC 1st Grade Teacher Agriculture Recruitment 2025

RPSC 1st Grade Teacher (Agriculture) Recruitment 2025 Official Notification को राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा 28 अगस्त 2025 को ही जारी कर दिया गया था, जिसके अंतर्गत इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 04 सितंबर 2025 से शुरू किए जाएंगे और इसकी आवेदन प्रक्रिया 03 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। यानी कि आप 04 सितंबर 2025 से 03 अक्टूबर 2025 के भीतर अपना आवेदन कर सकते है। और इसके अलावा RPSC 1st Grade Teacher (Agriculture) Written Exam 2025 की तिथियां को घोषित नहीं किया गया है। इसकी भी जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी।

Event Important Dates
Short Notification Release Date 28 August, 2025
Online Application Start Date 04 September, 2025
Last Day to Apply Online 03 October, 2025
Examination DateWill Notify Soon

RPSC 1st Grade Teacher Agriculture Recruitment 2025 – Age Limit (As On 01 January 2026)

RPSC 1st Grade Teacher (Agriculture) Notification 2025 के तहत आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की आयु सीमा का भी निर्धारण किया गया है, जिसके अंतर्गत अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा का निर्धारण 01 जनवरी 2025 के आधार पर किया जाएगा। और इसके अलावा आरक्षित वर्गों को अधिकतम में छूट प्रदान की जाएगी। जिसकी जानकारी के लिए आप RPSC 1st Grade Teacher (Agriculture) Notification 2025 PDF को भी पढ़ सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक हमारे द्वारा नीचे दिया गया हैं।

Required Educational Qualification For RPSC 1st Grade Teacher Agriculture Recruitment 2025

RPSC 1st Grade Teacher (Agriculture) के पद के लिए उम्मीदवार के पास निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यताएं होना अनिवार्य है:

  • आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास कृषि या बागवानी (Agriculture and Horticulture) में 4 वर्षीय Bachelor Degree होनी चाहिए, और संबंधित विषय में पोस्टग्रेजुएट डिग्री भी होने अनिवार्य है।
  • इसके अलावा उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Ed की Degree भी होनी चाहिए।
  • और साथ में उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में हिंदी पढ़ने लिखने का ज्ञान और राजस्थान संस्कृत की समझ में होनी चाहिए।

RPSC 1st Grade Teacher (Agriculture) Recruitment 2025 – Application Fee

राजस्थान फर्स्ट ग्रेड कृषि शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थीयों को इसके आवेदन शुल्क (Application Fee) का भी भुगतान करना होगा। यह आवेदन शुल्क उम्मीदवारों की कैटेगरी के अनुसार रखा गया है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है:

CategoryApplication Fee
General/ OBC/ EWS₹600/-
SC/ST / PwD₹400/-
Correction Fee₹500/-
Payment Mode Online Mode (Debit Card / Credit Card / Net Banking / UPI)

RPSC 1st Grade Teacher Agriculture Recruitment 2025 Salary Details

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के तहत नियुक्त RPSC 1st Grade Agriculture Teacher के पदों का Pay Matrix Level L-12 निर्धारित होता है। और ग्रेड पे ₹4,800/- निर्धारित होता है। यानी की शुरुआत में उम्मीदवारों In Hand Salary लगभग ₹40000 से ₹50000 प्रतिमाह दी जाती है। और इसके साथ ही उन्हें सरकारी भत्तो का लाभ जैसे- Dearness Allowance (DA), House Rent Allowance (HRA), Medical Allowance (MA) और अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ भी दिया जाता है।

Salary In Hand ₹40000 to ₹50000
Grade Pay₹4,800/-
AllowanceDearness Allowance (DA), House Rent Allowance (HRA), Medical Allowance (MA)

Selection Process Of RPSC 1st Grade Teacher Agriculture Recruitment 2025

अब जान लेते हैं कि राजस्थान प्रथम ग्रेड एग्रीकल्चर टीचर की भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन कैसे किया जाएगा? इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों के आधार पर किया जाएगा, जिसके अंतर्गत सबसे पहले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा (Written Examination) होंगी, और जो उम्मीदवारी से सफलतापूर्वक पास कर लेता है

फिर उन्हें दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के लिए बुलाया जाता है। और फिर अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन (Medical Examination) के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होता है। जो भी उम्मीदवार इन दोनों चरणों को क्वालीफाई कर लेता है उसे अंत में RPSC 1st Grade Teacher (Agriculture) Post के लिए नियुक्त किया जाता है।

  • Written Examination
  • Document Verification
  • Medical Examination

How to Apply Online For RPSC 1st Grade Teacher Agriculture Recruitment 2025 (Step by Step Process)

RPSC के माध्यम से Rajasthan 1st Grade Teacher Agriculture Bharti 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी, जिसके थे तो आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डायरेक्ट अपना आवेदन करना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई है:

  • सबसे पहले उम्मीदवार को RPSC Official Website पर जाना है। (Official Website Link Is Given Below)
  • इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर आपको Registration का ऑप्शन दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपने नाम, ईमेल ID, नंबर और अन्य बेसिक डिटेल भरकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लेना है।
  • रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आपको User ID और Password मिलेंगे, जिससे आपको Portal पर Login करना होगा।
  • Login के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा और आपके सामने का RPSC 1st Grade Teacher Agriculture Recruitment 2025 ऑप्शन आएगा,
  • आपको ऑप्शन पर क्लिक करना है। (Link Will Be Active On 3 September 2025.)
  • इसके बाद आपके सामने इसका आवेदन फार्म खुल जाएगा,
  • इस आवेदन फार्म में आपको अपना नाम, पता, जन्मतिथि, श्रेणी और अन्य व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी है अब आपको अपने योग्यता आदि जानकारी भरनी है।
  • अब आपको मांगे जाने वाले सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है और अपनी श्रेणी के अनुसार अपने आवेदन फीस का भुगतान करना है।
  • अब आपको आवेदन फार्म को Submit कर देना है।
  • इस तरह आप RPSC 1st Grade Teacher Agriculture bharti 2025 के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आवेदन फॉर्मे Submit के बाद आपको इसकी Application Confirmation की Slip मिलेगी, जिसे आपको डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रख लेना है।

निष्कर्ष : आज का आर्टिकल उन उम्मीदवारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण था, जो राजस्थान में सरकारी शिक्षा के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। Rajasthan Public Service Commission (RPSC) द्वारा RPSC 1st Grade Teacher Agriculture Recruitment 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यदि आपके पास कृषि या बागवानी में ग्रेजुएशन की डिग्री और B.Ed की Degree है तो आप इस भर्ती के लिए 04 सितंबर 2025 से अपना आवेदन कर सकते हैं। आज के आर्टिकल में हमारे द्वारा RPSC 1st Grade Teacher Agriculture Recruitment 2025 से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करवा दी है।

और इसके साथ ही RPSC 1st Grade Teacher Agriculture Notification 2025 PDF, Official Website का डायरेक्ट लिंक भी आज के आर्टिकल में दिया गया है। उम्मीद करते हैं आपको आज का आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आपको आज का आर्टिकल उपयोगी लगा तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूल जो RPSC 1st Grade Teacher Agriculture Recruitment 2025 के तहत अपना आवेदन करना चाहते हैं। धन्यवाद!

RPSC 1st Grade Teacher Agriculture Recruitment 2025 – Important Links

Direct Link to Apply OnlineApply Now (Link Will Be Active On 3 September 2025.)
Download Official Notification PDFDownload Now
Official WebsiteClick Here
Join Our Telegram ChannelJoin Now
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

FAQ’s – RPSC 1st Grade Teacher (Agriculture) Recruitment 2025

Q1. RPSC 1st Grade Teacher Agriculture की Salary कितनी होती हैं?

Ans. 1st Grade Agriculture Teacher को Pay Matrix Level- 12 के आधार पर वेतन दिया जाता है, जिसमें शुरुआत में उम्मीदवारों In Hand Salary लगभग ₹40000 से ₹50000 प्रतिमाह दी जाती है। और Grade Pay: ₹4,800/- भी शामिल होता है।

Q2. RPSC 1st Grade Teacher Agriculture Recruitment 2025 के लिए कौन Eligibile हैं?

Ans. वह उम्मीदवार जिनकी आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच है और साथ मे उनके पास कृषि या बागवानी (Agriculture and Horticulture) में डिग्री के साथ B.Ed है तो वह उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य (Eligible) है।

Q3. New RPSC 1st Grade Teacher Agriculture Vacancy 2025 के तहत कितने पद रखे गए हैं।

Ans. इस भर्ती के तहत कुल 500 पदों पर प्रथम श्रेणी कृषि शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे।

Q4. RPSC 1st Grade Teacher Agriculture Bharti 2025 मे आवेदन के अंतिम तिथि क्या है?

Ans. राजस्थान प्रथम श्रेणी कृषि शिक्षक की आवेदन प्रक्रिया 04 सितंबर, 2025 से शुरू होगी और इसकी अंतिम तिथि 03 अक्टूबर, 2025 रखी गई है।

Q5. RPSC 1st Grade Teacher Agriculture Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Ans. इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया काफी सरल है। जिसके अंतर्गत उम्मीदवार RPSC के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डायरेक्ट अपना आवेदन कर सकते हैं। RPSC की Official Website का Direct Link और Application Process हमारे द्वारा दी गई हैं।