BEML Recruitment 2025 Notification Out For 682 BEML Various Post | Apply Online, Last Date, Fee & Selection Process

BEML Recruitment 2025 : Bharat Earth Move Limited (BEML) अभी हाल ही में, BEML Recruitment 2025 Notification जारी कर दिया है, जिसके अनुसार कुल 682 पदों पर बंपर भर्ती होगी। BEML Recruitment 2025 के अंतर्गत Manager Posts, Management Trainee, Security And Fire Guards, Staff Nurse, Pharmacist और Non-Executive (ITI & Diplomatic) जैसी अलग-अलग Category में भर्तियां की जाएगी। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 25 अगस्त 2025 से अपना आवेदन कर सकते हैं, इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार, इसके आधिकारिक पोर्टल पर जाकर, अपना BEML Recruitment 2025 Online फॉर्म भर सकते हैं।

BEML Recruitment 2025 Online Apply करने से पहले आपको इस भर्ती से संबंधित सभी मुख्य जानकारियो जैसे – BEML Recruitment 2025 Eligibility Criteria, Application Fee, Age Limit, Selection Process, Last Date और Online Application की जानकारी होनी चाहिए, आज के आर्टिकल में हमारे द्वारा इन सभी विषयों के बारे में चर्चा की गई है, ताकि आप BEML Recruitment 2025 के लिए, बिना गलती किये होना आवेदन कर पाए। अतः आज के आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

BEML Recruitment 2025 Overview

Name of the Article BEML Recruitment 2025
Name of the Recruitment OrganizationBharat Earth Move Limited (BEML)
Post NameVarious Post (In BEML)
Total Post682 Posts
Online Application Start Date25 August, 205
Online Application Last dateWill Updates Soon
Age Limit Criteria Will Updates Soon
Application FeeDetailed Information Given Below
How to ApplyOnline
Official WebsiteVisit Here
Article TypeLatest Vacancy

BEML Recruitment 2025 Vacancy Details

भारत अर्थ मूव लिमिटेड (BEML) द्वारा जारी BEML Recruitment 2025 Notification के अनुसार BEML के Various Post (Manager Posts, Management Trainee, Pharmacist & Non-Executive) पर भर्तीया होंगी, जिसकी Vacancy Details हमारे द्वारा नीचे दी गई हैं:

Post Name No. Of Vacancies
Manager Posts26
Management Trainee100
Security & Fire Guards56
Staff Nurse & Pharmacist14
Non-Executive (ITI)440
Non-Executive (Diplomatic & ITI)46
Total Vacancies682 Vacancies

BEML Recruitment 2025 – Important Dates

अगर आप BEML Recruitment 2025 के विभिन्न पदों के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले उनकी महत्वपूर्ण तिथियों (Important Dates) की जानकारी होनी चाहिए। हमारे द्वारा इस भर्ती की सभी जरूरी तिथि नीचे दी गई है, जिससे आप जान पाएंगे कि आवेदन कब शुरू होगा उसके अंतिम तिथि कब है।

Event Important Dates
Short Notification Release Date 20 August, 2025
Online Application Start Date 25 August, 2025
Last Day to Apply Online Will Update Soon
Application Fee Payment Last Date Will Update Soon
BEML Recruitment 2025 Admit Card Release Date As Per Exam Schedule
BEML Recruitment 2025 Exam Date / Selection Process (Expected Date) Notify Soon

Required Age Limit For BEML Recruitment 2025

जो उम्मीदवार, BEML Recruitment 2025 Online From भरना चाहते हैं, उन्हें ध्यान रखना होगा कि उनकी आयु सीमा (Age Limit) भर्ती नियमों के अनुसार, होनी चाहिए। जिसके अंतर्गत उम्मीदवारों के आयु सीमा का निर्धारण 01 जनवरी 2025 के अनुसार किया जाएगा।

Minimum Age Limit (न्यूनतम आयु सीमा)जल्द ही जारी होगी।
Maximum Age Limit (अधिकतम आयु सीमा)जल्द ही Update किया जाएगा।
Age Relaxation सरकारी नियम के अनुसार, Reserved Category को आयु सीमा में अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

Educational Qualification For BEML Recruitment 2025

Bharat Earth Movers Limited (BEML) में अलग-अलग पदों के लिए, उम्मीदवारों की अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताओं का निर्धारण किया जाएगा। अतः उम्मीदवार आवेदन से पहले, अपनी योग्यता (Eligibility Criteria) की जांच कर ले। हालंकि अभी तक BEML Recruitment 2025 की Educational Qualification से संबंधित विस्तृत जानकारी अपडेट नहीं की गई है, इसकी विस्तृत जानकारी का नोटिफिकेशन, में बाद में अपडेट की जाएगी।

Application Fees for BEML Recruitment 2025

BEML भर्ती 2025 के लिए आवेदन करते समय आपको इसके आवेदन शुल्क (Application Fees) को जमा कराना अनिवार्य हैं। उम्मीदवार को अपनी कैटेगरी के अनुसार, अपनी आवेदन फीस का भुगतान करना है, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

Category Application Fee
General / OBC / EWS₹500/-
ST / SC / PWD / Female CandidateNIL
Payment Mode Online (Through Debit Card / Credit Card / Net Banking / UPI)

BEML Recruitment 2025 – Selection Process

Bharat Earth Movers Limited (BEML Recruitment 2025) के तहत उम्मीदवार का चयन कई चरणों में किया जाएगा। अलग-अलग पदों के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process) भी अलग-अलग हो सकती हैं, लेकिन सामान्य तौर पर इसमें निम्नलिखित चरण होंगे :

  • Written Examination
  • Skill Test / Trade Test
  • Interview
  • Documents Verification
  • Medical Examination

How to Apply Online For BEML Recruitment 2025 (Step by Step Process)

अगर आप BEML Recruitment 2025 Online Form भरना चाहते हो, तो आपको नीचे बताये गए Steps को Follow करके अपना Online आवेदन कर सकते हैं, इसकी आवेदन प्रक्रिया निम्नलिखित है:

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले BEML के Official Career Page पर विजिट करना होगा, ( जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।)
  • यहाँ आपको BEML Recruitment 2025 Apply Link मिलेगा, आपको इस पर क्लिक करना है। (Link को 25 August, 2025 को Activate किया जाएगा।)
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • यहाँ आपको New Registration का Option मिलेगा, इस पर Click करें।
  • अब आपको माने जाने वाली जानकारी (जैसे- नाम, ईमेल ID, मोबाइल नंबर आदि) देकर अपना Registration करवाना हैं।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको Login Details मिल जायेंगे।
  • आपको इन Login Details से Portal में Login करना हैं।
  • जिसके बाद आपके सामने BEML Recruitment 2025 Application Form खुल जाएगा।
  • आपको इस फोन में मांगे जाने वाले सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना हैं,
  • इसके बाद आपको मांगे जाने वाले डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है
  • और अपनी कैटेगरी के अनुसार अपनी आवेदन फीस का भुगतान करना।
  • अब आपको नीचे Final Submit या Submit के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना फॉर्म सबमिट कर देना है।
  • From Submission के बाद आपको एक Application Slip / Print Copy मिलेगी जिसे आपको प्रिंट करवा कर अपने पास सुरक्षित रखना है।
  • इस तरह आप BEML भर्ती 2025 के मनचाही पदो के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं।

निष्कर्ष : आज के आर्टिकल में हमारे द्वारा BEML Recruitment 2025 Notification मे दी गई संपूर्ण जानकारी दी गई है, जिसमे 682 Vacancies, Eligibility Application Fee, Age Limit, Selection Process और Online Application के बारे में बताया गया है। इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त 2025 से शुरू की जाएगी, और इसकी अंतिम तिथियां भी जल्द ही घोषित की जाएगी। इसकी Age Limit, Educational Qualification और अन्य विस्तृत जानकारी जल्द ही घोषित की जाएगी। उम्मीद है आजकल आपके लिए काम का रहा होगा। इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले।

BEML Recruitment 2025 – Important Links

Direct Link to Apply OnlineApply Now (Application Link Will Active On 25 August, 2025)
Notification PDF Click Here
BEML Official WebsiteVisit Here
Join Telegram Channel Join Channel
Join WhatsApp Channel Join Channel

BEML Recruitment 2025 – FAQ

1. New BEML Vacancy 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू की जाएगी?

A: BEML के विभिन्न पदों पर आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त 2025 से शुरू की जाएगी।

2. BEML Vacancy 2025 की आवेदन की अंतिम तिथि क्या हैं?

A: इस भर्ती की अंतिम तिथि (Last Date) जल्द ही जारी की जाएगी।

3. New BEML Vacancy 2025 के तहत की कितने पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है?

A: Bharat Earth Move Limited (BEML) द्वारा BEML के विभिन्न पदों पर भर्तियां ली जाएगी, यह भर्ती कुल 682 पदों पर निकली गई हैं।

4. BEML के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन कैसे किया जाएगा?

A: BEML के मनचाही भर्ती के लिए, उम्मीदवारों का चयन Written Examination, Skill Test, Interview, Documents Verification और Medical Examination के आधार पर किया जाएगा।

5. BEML Various Post 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

A: इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे, जिसके लिए आपको BEML की आधिकारिक वेबसाइट के Official Career page पर जा कर आवेदन करना होगा।