SBI PO Prelims Result 2025 : Check Cut off, Scorecard, Merit List & Direct Link @sbi.co.in

SBI PO Prelims Result 2025 : जिन भी उम्मीदवारों ने SBI PO Prelims Exam दिया था, जो 2, 4, और 5 अगस्त, 2024 को ली गई थी, और वे अब बेसब्री इसके Result, Scorecard और Cut-off का इंतज़ार कर रहे है, तो उन्हें बता दें की State Bank Of India (SBI) द्वारा SBI PO Prelims Result 2025 को जल्द ही घोषित किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि यह रिजल्ट अगस्त के अंत या सितंबर की शुरुआत में, SBI की Official Website पर जारी कर दिया जाएगा।

रिजल्ट जारी होते ही आप अपने Registration Number और Date Of Birth की मदद से आसनी से SBI PO Prelims Result 2025 Download कर पाएंगे। रिजल्ट के साथ-साथ SBI PO Cut-Off 2025 (General, OBC, EWS, SC, ST) और SBI PO Scorecard Link भी एक्टिवेट किया जाएगा।

इस बार लाखों उम्मीदवारों द्वारा यह परीक्षा अगस्त 2025 (2, 4 और 5) को हुई थी। इस बार SBI Probationary Officer (PO) के 541 के पदों पर भर्ती ली जाएगी। यदि आप भी SBI PO Prelims Result 2025 Download करना चाहते हो, तो आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं, की आप अपना SBI Prelims का Result जारी होने के बाद कैसे डाउनलो.ड कर सकते हैं।

SBI PO Prelims Result 2025 Overview

Name Of the ArticleSBI PO Prelims Result 2025
Conduct BodyState Bank Of India (SBI)
Name of the ExamSBI Prelim Exam
Name Of the PostProbationary Officer (PO)
SBI Prelims Exam Date2, 4 & 5 August, 2025
SBI Prelims Result Status Not Released
SBI Prelims Result DateAugust/September 2025 (expected)
How to Check Online
Article TypeResult (Latest Update)
Official WebsiteVisit Here

SBI PO Prelims Result 2025 के बाद क्या होगा?

जिन उम्मीदवारों ने SBI PO Prelims Exam 2025 क्लियर किया होगा, उनको इनके अगले चरण यानी SBI PO Mains Exam के लिए बुलाया जाएगा। SBI ने पहले ही सूचित कर दिया है, की इस बार SBI PO Mains Exam 2025 को सितंबर में आयोजित किया जाएगा, और जो उम्मीदवार इसके Mains Exam को भी Clear कर लेते है, फिर उन्हें SBI Probationary Officer के लिए Interview & Group Discussion के Round से भी गुजारना होगा।

SBI PO Prelims Result 2025 : कब आएगा रिजल्ट?

State Bank of India ने अभी तक रिजल्ट की सटीक तारीख घोषित नहीं की है। हालांकि, ऑफिशल नोटिफिकेशन और पिछले सालो के Trend को देखते हुए उम्मीद है की SBI PO Prelims Result 2025 अगस्त के अंत में या सितम्बर की शुरुआत में जारी होगा। रिजल्ट जारी होती है उम्मीदवार अपने Registration Number / Roll Number और Date Of Birth डालकर अपना SBI PO Scorecard 2025 Download कर पाएंगे।

SBI PO Prelims Cut Off 2025 (Expected)

SBI हर साल रिजल्ट के साथ-साथ कट ऑफ लिस्ट भी जारी करता है, इस पर का अनुमानित SBI PO Prelims Cut Off 2025 Category Wise नीचे दिया गया है: ध्यान रहे, यह सिर्फ Expected Cut-off है। असली SBI PO Official Cut off 2025 रिजल्ट घोषित होने के कुछ दिन बाद जारी किया जाएगा।

Category Expected Cut-Off Marks (Out Of 100)
General68
OBC65
EWS 64
SC59
ST 35

SBI PO Scorecard 2025 और Merit List

SBI PO Prelims Result 2025 घोषित होने के बाद SBI PO Scorecard 2025 भी जारी करेगा। जिसमे आपकी निम्नलिखित डिटेल दी जाएगी:

  • सेक्शन वाइज मार्क्स
  • कुल प्राप्तांक
  • कट-ऑफ
  • क्वालीफाइंग स्टेटस

SBI PO Prelims Result 2025 कैसे चेक करें?

How to Check SBI PO Prelims Result 2025 : अब जान लेते हैं कि उम्मीदवार, रिजल्ट जारी होते ही उसके कैसे download कर सकते है। आप SBI की Official Website पर जाकर डायरेक्ट अपना Result डाउनलोड कर सकते हैं, जिसकी स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दी गई है:

  • सबसे पहले आपको SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, (जिसका Direct Link नीचे दिया गया है।)
  • इसकी Website के Homepage पर आपको SBI PO Prelims Result 2025 का लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना Registration Number, Roll number, Date of Birth और Password डालना है।
  • अब आपको नीचे Submit का Option मिलेगा, इस पर click करे।
  • जिसके बाद आपको आपकी कंप्यूटर या लैपटॉप की स्क्रीन पर SBI PO Result 2025 दिखेगा, जिसे आपको डाउनलोड कर लेना है।
  • इस तरह आप घर बैठे आसानी से SBI PO Prelims Result 2025 PDF को Download कर सकते है।

निष्कर्ष : SBI Probationary Officer (PO) का Prelims Exam सफलतापूर्वक हो गया था, और अब इस परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को इसके रिजल्ट का इंतजार है। इस Exam का Result जल्द ही SBI की Official Website पर जारी होगा, इसके साथ ही SBI PO Prelims Cut-off 2025, Scorecard और Merit List भी उपलब्ध होंगी। यह रिजल्ट उम्मीदवारों के लिए बेहद अहम है, जो उम्मीदवार इस Prelims Exam को क्लियर करेगा वही, SBI PO Mains Exam 2025 दे सकेंगे। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह समय-समय पर SBI Official Website को Check करते रहे, ताकि आपसे कोई भी Update मिस ना हो जाये।

SBI PO Prelims Result 2025 : Quick Links

Direct Link to Download SBI PO Prelims Result 2025 Click Here (Result Will Release Soon)
SBI Official WebsiteVisit Here
Join Our Telegram ChannelJoin Now
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

SBI PO Prelims Result 2025 FAQ

1. SBI Probationary Officer Prelims Exam Result कब जारी किया जाएगा?

Ans. SBI ने अभी तक इसके Result की आधिकारिक डेट घोषित नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है, रिजल्ट अगस्त के अंत या सितंबर 2025 की शुरुआत में जारी किया जा सकता है।

2. SBI PO Prelims Result 2025 कहां से चेक करें?

Ans. उम्मीदवार अपना Result केवल SBI की अधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। जिसे Download करने के लिए आपको Registration Number / Roll Number और Date Of Birth की आवश्यकता होगी

3. इस बार SBI PO Prelims Cut Off कितना होगा।

Ans. 2025 में, SBI PO के प्रलीम्स एग्जाम के संभावित कट ऑफ की जानकारी आर्टिकल में दि गई है।

4. SBI PO के प्रीलिम्स रिजल्ट के बाद अगला चरण क्या होगा।

Ans. प्रीलिम्स परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को SBI PO Mains Exam 2025 (सितंबर में आयोजित होने वाला है) के लिए Admit Card जारी किया जाएगा। इसके बाद Interview & Group Discussion Round होंगे।