BSSC Office Attendant Recruitment 2025 : 3727 Post For Bihar Karyalay Parichari | 10th Pass Check Online Process, Eligibility , Age Limit & Last Date

BSSC Office Attendant Recruitment 2025 : यदि आप भी Bihar में Sarkari Naukari या Bihar Office Attendant की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है, क्यूंकि बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) द्वारा BSSC Office Attendant Recruitment 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसके अंतर्गत Bihar Office Attendant यानी कार्यालय परिचारी/ अटेंडेंट (Special) के कुल 3727 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। जिसमें पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके आवेदन प्रक्रिया आज यानी 25 अगस्त 2025 से शुरू कर दी गई है। आप BSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डायरेक्ट अपना आवेदन कर सकते हैं, हमारे द्वारा BSSC Official Website का Direct Link और Process दी गई है।

यह Bihar Attendant Vacancy 2025 उन युवाओं के लिए खास है, जिन्होंने 10th Class / Matrix Pass किया है, और Bihar Govt. Jobs 2025 में अपना करियर बनाना चाहते हैं। आज इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आज से आप अपना BSSC Office Attendant Recruitment 2025 Online Form भरवा सकते हो।

Bihar Office Attendant bharti के लिए Online आवेदन करने से पहले, आपको इससे संबंधित सभी जरूरी जानकारी के पता होना आवश्यक है। हमारे द्वारा इस भर्ती जरूरी जानकारी जैसे- BSSC Office Attendant Eligibility, Last Date, Category Wise Post Details, Age Limit, Application Fee और Online Application Process से संबंधित सभी जानकारी के नीचे दी गई है। अतः हमारे साथ अंत तक बने रहिये।

BSSC Office Attendant Recruitment 2025 : Overview

Name of the PostBSSC Office Attendant Recruitment 2025
Name of the Recruitment OrganizationBihar Staff Selection Commission (BSSC)
Post NameBihar Office Attendant
Total Post3727 Posts
Online Application Start Date25 August, 205
Online Application Last date26 September, 2025
Application FeeDetailed Information Given Below
Age Limit18 to 37 Years
Educational Qualification10th Pass
Salary StructureAs Per Govt. Rule
How to ApplyOnline
Official WebsiteVisit Here

BSSC Office Attendant Recruitment 2025 : Category-wise Post Details

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) द्वारा जारी BSSC Karyalay Parichari Bharti 2025 Notification के तहत बिहार ऑफिस अटेंडेंट के विभिन्न पदों पर, Category-Wise भर्ती ली जाएगी। हमारे द्वारा इसकी Category-wise Seats जानकारी नीचे दी गई है:

CategoryNo. of Post
General 1170
EWS102
EBC702
BC238
BC (Female)374
SC564
ST47
Total Post3727 Posts

BSSC Office Attendant Recruitment 2025 : Important Dates

Bihar Staff Selection Commission (BSSC) ने हाल ही में Bihar Office Attendant Vacancy 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन (Advt. No. 06/2025) को 24 अगस्त 2025 को जारी कर दिया गया था, जिसके अंतर्गत, योग्य आवेदक इस भर्ती के लिए अपना आवेदन 25 अगस्त 2025, से कर सकते हैं। इस भर्ती में के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 सितम्बर, 2025 रखी गई है।

इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अतः आप भी जल्द से जल्द अंतिम समय से पहले अपना आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ले। इसके अलावा Bihar Office Attendant के Written Exam 2025 की तारीखे आगे जारी की जाएगी। और Admit Card की बात करें तो यह भी परीक्षा से एक हफ्ते पहले जारी कर दिया जाएगा।

EventImportant Dates
Official Notification Release Date 24 August 2025
Apply Online Start Date 25 August, 2025
Apply Online Last Date 26 September, 2025
Fee Payment Last Date24 September, 2025
Admit Card Release Date1 week before exam
Written Exam Date (Expected)Will Release Soon

BSSC Office Attendant Recruitment 2025 : Age Limit

Bihar Karyalay Parichari Bharti का Official Notification के तहत इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा का भी निर्धारण किया गया है, जिसके अंतर्गत, आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और 37 वर्ष रखी गई हैं। आयु सीमा का निर्धारण 01 अगस्त 2025 को आधार मानकर किया जाएग। इसके अलावा, आरक्षण वर्गों को सरकारी नियम अनुसार अधिकतम आयु में छूट भी दी जाती है, जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए आप BSSC Office Attendant Official Notification 2025 भी पढ़ सकते है, जिसका डायरेक्ट लिंक आज के आर्टिकल में दिया गया है।

Minimum Age18 Yrs.
Maximum Age37 Yrs.
Age Limit CalculationAs on 01 August, 2025
Age RelaxationAs Per Govt. Rule (Kindly Read Official Notification)

BSSC Office Attendant Recruitment 2025 – Educational Qualification

यदि आप भी Bihar Office Attendant Vacancy 2025 के लिए अपना आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपनी पात्रता (Eligibility) की जांच करनी होगी। जिसके अंदर का सबसे पहले उम्मीदवारों की निर्धारित शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) की बात कर लेते हैं, जो जानकारी इस प्रकार है :

  • बिहार कार्यालय परिचारी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से 10वीं कक्षा (Matriculation) से उत्तीर्ण होना चाहिए।

BSSC Office Attendant Recruitment 2025 : Application Fee

BSSC Office Attendant Vacancy 2025 मैं आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी श्रेणी (Category) के अनुसार अलग-अलग आवेदन शुल्क जमा करना होगा। यह आवेदन शुल्क Online Mode (Debit Card / Credit Card / Net Banking / UPI) के माध्यम से किया जाएगा।

CategoryApplication Fee
General, BC, EBC (Male – Bihar Domicile) ₹540/-
Female (Bihar Domicile) ₹135/-
SC/ST (Bihar Domicile)₹135/-
PwD (Bihar Domicile) ₹135/-
Other State (Male & Female) ₹540/-
Payment Mode Online Mode (Debit Card / Credit Card / Net Banking / UPI)

How to Apply Apply Online For BSSC Office Attendant Recruitment 2025 (Step by Step Guide)

अब जान लेते हैं,की इच्छुक व पात्र उम्मीदवार Bihar Karyalay parichari Vacancy 2025 के लिए Online आवेदन कैसे कर सकते हैं? इसकी Online आवेदन प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप नीचे दी गई है:

  • सबसे पहले आपको BSSC की Official Website पर जाना है।
  • इसके Homepage पर आपको Apply Online का link मिलेगा,
  • आपको इस लिंक पर क्लिक करना है, इसके बाद आपके सामने एक नया page खुलेगा, जहाँ आपको To Registration का option मिलेगा, आपको उस पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद अपके एक Registration Form खुल जाएगा आपको इस ध्यानपूर्वक भर कर अपना Registration करा लेना हैं।
  • और सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना है।
  • अंत में, आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको सभी Login Details मिल जाएगी।
  • आपको इन Login Details से Portal में Login करना हैं।
  • इसके बाद आपके सामने BSSC Office Attendant Recruitment 2025 का Application Form खुल जायेगा।
  • आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछे जाने वाले सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक बना है।
  • और अब आपको मांगे जाने वाले डॉक्यूमेंट अपलोड कर देने हैं।
  • अंत में आपको अपनी Category के अनुसार अपनी आवेदन शुल्क का भुगतान करना हैं और Submit के Option पर click करना हैं।
  • इस तरह, आप घर बैठे आसानी से इस भर्ती के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

निष्कर्ष : आज के आर्टिकल में हमने BSSC Office Attendant Recruitment 2025 से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करवा दी है। यदि आप भी Bihar Karyalay parichari की तैयारी कर रहे हैं, तो अब आपके पास सुनहरा मौका है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अगस्त 2025 से लिए जाएंगे।

आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डायरेक्ट अपना आवेदन कर सकते हैं। BSSC Office Attendant Vacancy 2025 का Official Notification और Official Website का डायरेक्ट link आज के आर्टिकल में दिया हैं। उम्मीद करते हैं आपको आज का आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आपको आज का आर्टिकल पसंद है तो इसे शेयर करना ना भूले। धन्यवाद!

BSSC Office Attendant Recruitment 2025 : Important Links

Direct Link to Apply OnlineApply Now
Download Official Notification PDFDownload Now
Official WebsiteClick Here
Join Our Telegram ChannelJoin Now
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

BSSC Office Attendant Recruitment 2025 : FAQ

Q1. BSSC Office Attendant Bharti 2025 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?

Ans. बिहार कार्यालय परिचारी भारती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त 2025 को शुरू हुई है और इसकी अंतिम तिथि 24 सितंबर 2025 रखी गई है।

Q2. BSSC Office Attendant Vacancy 2025 की Minimum Qualification क्या है?

Ans. इस भर्ती के लिए, आवेदन के लिए उम्मीदवार 10वीं या मैट्रिक पास होना चाहिए।

Q3. Bihar Office Attendant 2025 में कुल कितने पद है?

Ans. इस भर्ती के तहत कुल 3727 पद भरे जाएंगे, उसने पुरुष और महिला दोनों शामिल है।

Q4. BSSC Office Attendant Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Ans. आप BSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डायरेक्ट अपना आवेदन कर सकते हैं, इसकी आवेदन प्रक्रिया इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई है।