AAI Junior Executive Recruitment 2025 : अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में है या Airport Authority of India में Junior Executive में अपना कैरियर बनना चाहते हैं तो आप के लिए सुनहरा मौका है, क्योंकि अभी हाल ही में, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (AAI) द्वारा AAI Junior Executive Recruitment 2025 Notification को जारी कर दिया गया है, जिसमें कुल 976 पदों पर भर्ती ली जाएगी। AAI Junior Executive की भर्ती कई विभागों जैसे – आर्किटेक्चर, सिविल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी (Information Technology) में होने वाली है।
अतः इच्छुक उम्मीदवार 28 अगस्त से अपनी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं, और 27 सितंबर, 2025 तक अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। AAI Junior Executive Recruitment 2025 के लिए आवेदक घर बैठे अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए आपको AAI के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डायरेक्ट अपना आवेदन करना होगा। हमारे द्वारा AAI Official Website का Link और इसके आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी गई है। अतः आज के आर्टिकल को तक पढ़े, ताकि आप बिना परेशानी के AAI Junior Executive Recruitment 2025 के लिए अपना ऑनलइन आवेदन कर पाए।
AAI JE Vacancy 2025 उन उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन अवसर है जो इंजीनियरिंग या MCA जैसी डिग्री पूरी कर चुके हैं और अब Airport Authority Junior Executive पदों के लिए अपना आवेदन करना चाहते हैं। यदि आप भी इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आज के आर्टिकल में हमारे द्वारा AAI Junior Executive Recruitment 2025 की आवेदन के लिए जरूरी जानकारी जैसे- आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन शुल्क, कैटिगरी वाइज सीट व आवेदन प्रक्रिया आदि की जानकारी दी गई है।
AAI Junior Executive Recruitment 2025 Overview
Name of the Post | AAI Junior Executive Recruitment 2025 |
Recruitment Organization | Airport Authority of India (AAI) |
Post Name | AAI Junior Executive (in Various Post) |
Total Post | 946 |
Online Application Start Date | 28 August, 205 |
Online Application Last date | 27 September, 2025 |
Application Fee | Given Below |
Age Limit | Minimum 27 Years |
Educational Qualification | Detailed Information Given Below |
How to Apply | Online |
Official Website | Visit Here |
AAI Junior Executive Recruitment 2025 Post Details
Airport Authority of India (AAI) द्वारा जारी AAI Junior Executive Recruitment 2025 Notification के तहत Junior Executive के विभिन्न पदों पर, Category-Wise भर्ती ली जाएगी। जिसमे AAI Junior Executive के कई पद जैसे- आर्किटेक्चर, सिविल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी (Information Technology) शामिल है, हमारे द्वारा इन पदों की जानकारी नीचे दी गई है:
Name Of The Post | Post Details |
Junior Executive – (Architecture) | 11 |
Junior Executive – (Civil Engineer) | 199 |
Junior Executive – (Electrical) | 208 |
Junior Executive – (Electronics) | 527 |
Junior Executive – ( IT /Information Technology) | 31 |
Total AAI Executive Post | 976 Posts |
AAI Junior Executive Recruitment 2025 – Important Dates
Airport Authority of India (AAI) ने इस भर्ती के लिए सभी जरूरी तारीख को घोषित कर दिया हैं। जिसके अंतर्गत इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 अगस्त 2025 से शुरू किए जाएंगे। और आवेदन के अंतिम तिथि 27 सितंबर 2025 रखी गई है। अतः आप 27 सितंबर 2025 से पहले पहले अपनी आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर ले।
Event | Important Dates |
Notification Release Date | 19 August 2025 |
Starting Date Of Online Application | 28 August 2025 |
Last Date To Apply Online | 27 September 2025 |
Last Date For Fee Payment | 27 September 2025 |
Admit Card Release Date | Will release soon |
Exam Date | Will Release soon |
AAI Junior Executive Recruitment 2025 Age Limit
New AAI Junior Executive Vacacany 2025 मैं आवेदन करने वाले की आयु सीमा का भी निर्धारण किया गया है जिसके अंतर्गत यदि उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 वर्ष है तो वे इस भर्ती के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आरक्षित वर्गों को सरकारी नियम अनुसार अधिकतम आयु में छूट भी दी जाती है जिसके विस्तृत जानकारी के लिए इसका Official Notification Advt. No:. 09/2025/CHQ को पढ़ सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक आज के आर्टिकल में दिया गया है। इसके अलावा उम्मीदवारों की आयु सीमा का निर्धारण 27 सितंबर 2025 के आधार पर किया जाएगा।
Maximum Age Limit | 27 Years |
Age Limit Calculation | 27 September, 2025 |
Age Relaxation | Applicable (As per Government Rule) |
AAI Junior Executive Recruitment 2025 Educational Qualification
AAI JE Bharti 2025 के तहत Junior Executive के पदों पर केवल योग्य (Eligible) आवेदन की अपना आवेदन कर सकता है। इस भर्ती के लिए अलग-अलग पदों पर अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। जिसके लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित क्षेत्र में डिग्री होना अनिवार्य है। हमारे द्वारा AAI Junior Executive Recruitment 2025 Eligibility Criteria की जानकारी से नीचे टेबल में दी गई है:
Name Of The Post | Educational Qualification |
Junior Executive – (Architecture) | आर्किटेक्ट में बैचलर डिग्री (Bachelor Degree In Architect B.Arch) और Counselling Of Architecture में Registration (पंजीकरण) |
Junior Executive – (Civil Engineer) | सिविल इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री। |
Junior Executive – (Electrical) | इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री। |
Junior Executive – (Electronics) | इलेक्ट्रॉनिक / टेलीकम्युनिकेशन / इलेक्ट्रिकल (Electronics Specialization) में बैचलर डिग्री। |
Junior Executive – ( IT /Information Technology) | Computer Science/ IT / इलेक्ट्रॉनिक्स में B.E. / B.Tech या MCA (Master Of Computer Science) |
AAI Junior Executive Recruitment 2025 Application Fee
Airport Authority of India (AAI) द्वारा AAI Junior Executive Recruitment 2025 के पदों पर आवेदन करने वाले, उम्मीदवारों की आवेदन शुल्क का भी निर्धारण किया गया है। यह आवेदन शुल्क उम्मीदवारों की कैटेगरी के अनुसार रखा गया हैं, जिसके अंतर्गत अगर उम्मीदवार General (UR), OBC या EWS Category से है तो उन्हें ₹300 की आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। इसके अलावा SC / ST / Female / PwBD कैटिगरी के उम्मीदवार अपनी आवेदन प्रक्रिया नि:शुल्क कर सकते हैं, यानी कि इन उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की आवेदनशुल्क का भुगतान नहीं करना है। और जिन भी उम्मीदवारों को अपनी आवेदनशुल्क का भुगतान करना है वे आवेदन करते समय ऑनलाइन (UPI, Net Banking, Debit Card/ Credit Card) आदि से अपना पेमेंट कर सकते हैं।
Category | Application Fee |
General (UR) / OBC / EWS | ₹300/- |
SC / ST / Female / PwBD | NIL |
Payment Method | Online (UPI, Net Banking, Debit Card/ Credit Card) |
AAI Junior Executive Recruitment 2025 – Application Process (Step by Step).
How to Apply For AAI Junior Executive Recruitment 2025 : अब जान लेते हैं कि योग्य व इच्छुक उम्मीदवार AAI Junior Executive Recruitment 2025 के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं? इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 28 अगस्त, 2025 से शुरू की जाएगी। जिसकी आवेदन प्रक्रिया आप हमारे द्वारा नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके, पूरी कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको AAI की Official Website पर जाना हैं?
- अपना ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको AAI Junior Executive Notification 2025 (Advt. No:. 09/2025/CHQ) पढ़ना है।

- यहाँ आपको New Registration का ऑप्शन मिलेगा, आप कोई ऑप्शन पर क्लिक करना है, और Registration के लिए मांगे जाने वाली डिटेल को भरना है।
- अब आपको login के लिए Login Credentials मिल जायेंगे।
- अब आपको Registered Email ID और Password से Portal में Login करना हैं।
- अब इसके बाद आपके सामने AAI Junior Executive Recruitment 2025 का Application Form खुल जाएगा,
- आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगे जाने वाले सभी जैसे – अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी और अन्य जानकारी को भरना है।
- अब आपको सारे मांगे जाने वाले डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करने हैं। और अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन फीस का भुगतान करना है।
- एक बार अपने आवेदन फार्म को फिर से चेक कर ले और Submit के ऑप्शन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को सबमिट कर दे।
- अब आपको Submitted Form का प्रिंट आउट निकलवा कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना है।
निष्कर्ष : आज के आर्टिकल में हमारे द्वारा AAI Junior Executive Recruitment 2025 से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करवा दी है। इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है, जिसके अंतर्गत इच्छुक आवेदक 28 अगस्त 2025 से अपनी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। उम्मीदवार को सलाह दी जाती है की वे आवेदक से पहले अपनी शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा और और Category Wise Seats आदि के बारे में जान ले।
इसके अलावा हमारे AAI Junior Executive Notification 2025 PDF और AAI की Official Website का link भी आज के आर्टिकल में दिया गया है, ताकि आपको किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। उम्मीद करते हैं आपको आज का आर्टिकल काम का लगा होगा। यदि आपको आज का आर्टिकल पसंद आया तो इस आर्टिकल को उन उम्मीदवारों के साथ शेयर करना ना भूले, जो AAI Jobs Opportunity या AAI Junior Executive 2025 की तैयारी कर रहे हैं। धन्यवाद!
AAI Junior Executive Recruitment 2025 Quick Links
AAI Junior Executive Recruitment 2025 Apply Online | Click Here (Link Will Active on 08 August, 2025) |
Download AAI Junior Executive Notification 2025 PDF | Download Now |
AAI Official Website | Click Here |
WhatsApp Channel | Join Now |
Telegram Channel | Join Now |