Bihar ITI MOP Up Counselling 2025 – Online Willingness, & Offline Admission Dates Released | Check Schedule, Required Document & Process

Bihar ITI MOP Up Counselling 2025 : यदि आप भी Bihar ITI में Admission लेने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि Bihar Combined Entrance Competitive Examination (BCECE) Board, द्वारा Bihar ITI MOP Up Counselling 2025 की प्रक्रिया कर दी गई है। जिसके अंतर्गत जो भी उम्मीदवार अभी तक Seat Allotment में शामिल नहीं हो पाये थे या जिनकी सीट अभी तक सीट कंफर्म नहीं हो पाई थी, वे अब Bihar ITI MOP Up Round 2025 के जरिए एडमिशन का सकते हैं। इस Mop Up Round के लिए छात्रों को पहले Online Willingness Registration करना होगा, उसके बाद उन्हें Offline Counselling मैं शामिल होकर अपनी अंतिम एडमिशन प्रक्रिया को पूरी करनी होगी।

BCECE Board द्वारा Bihar ITI MOP Up Counselling 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख को घोषित कर दिया गया है, जिसमें छात्र 02 सितंबर से 08 सितंबर तक अपनी इच्छा (Willingness) दर्ज कर सकते हैं। इसके बाद BCECE द्वारा 10 सितंबर को Counselling Schedule जारी किया जाएगा और 13 सितंबर से Offline Bihar ITI MOP Up Counselling 2025 प्रक्रिया शुरू होगी। इस राउंड में शामिल होने वाली उम्मीदवारों को Documents Required For Bihar ITI MOP Up Counselling 2025 को साथ ले जाना अनिवार्य होगा। यदि आप भी Bihar ITI Course में अपना Admission लेना करना चाहते हैं, तो यह आपके पास आखिरी मौका है। अतः जल्द से जल्द अपने काउंसलिंग की प्रक्रिया को शुरू कर ले।

Bihar ITI MOP Up Counselling 2025 – Overview

Name of the Article Bihar ITI MOP Up Counselling 2025
Name of The BoardBihar Combined Entrance Competitive Examination (BCECE)
Name of the Entrance ExamITICAT – 2025
Online Willingness From Starting Date 02 September, 2025
Online Willingness From Last Date 08 September, 2025
Article TypeAdmission
Official WebsiteVisit Here

Bihar ITI MOP Up Counselling 2025 – Schedule

Bihar Combined Entrance Competitive Examination (BCECE) द्वारा Bihar ITI MOP Up Counselling 2025 Schedule जारी कर दिया गया है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। आपको इस Schedule के अनुसार, अपना डॉक्यूमेंट तैयार रखना होंगे।

EventImportant Dates
Publication Of Vacant Seat List01 September, 2025
Online Willingness Submission 02 September, 2025
Publication of Counselling Programme10 September, 2025
Start of Offline Counselling 13 September, 2025

Document Required For Bihar ITI MOP Up Counselling 2025

यदि आप भी Bihar ITI Admission 2025 MOP Up Round में शामिल होने वाले हैं तो नीचे दिए गए दस्तावेजों को साथ ले जाना अनिवार्य है, अतः इन दस्तावेजो को पहले से संभाल कर रखे।

  • 10वीं का Admit Card, Marksheet और Provisional Certificate
  • Caste Certificate
  • Income Certificate
  • Residential Certificate
  • Character Certificate
  • EWS Certificate (If Applicable)
  • Aadhar Card की Copy
  • Passport Size Photo (6 Copies – Admit Card में उपयोग की गई)
  • ITI CAT – 2025 Admit Card
  • ITI CAT – 2025 Rank Card (For the Counselling) Online Application Form’s Print Copy (Confirmation Page)
  • Verification Slip (2 Copies) + Biometric Form (1 Copy)

How to Apply Online For Bihar ITI MOP Up Counselling 2025

Bihar ITI MOP Up Counselling 2025 Online Willingness Registration के लिए आपको नीचे देखकर स्टेप को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको BCECE की official Website पर जाना होगा। (Direct Link Is Given Below)
Bihar ITI MOP Up Counselling 2025
Bihar ITI MOP Up Counselling 2025
  • इसकी Website के homepage पर आपको Willingness For ITICAT – 2025 MOP-Up Round Offline Counselling के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब यहाँ आपको अपना Roll Number और Date of Birth दर्ज करना है।
  • इसके बाद अब आपके सामने Online Willingness Slip Form खुल जाएगा आपको इस फॉर्म को ध्यान से भरना है।
  • अब आपको नीचे Submit का ऑप्शन मिलेगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपको एक Acknowledgement Slip मिलेगी इसे डाउनलोड करें।
  • इस Slip पर आपको Option ID होगा, जिसे Offline Counselling के इस समय साथ ले जाना अनिवार्य है।

Offline Process For Bihar ITI MOP Up Counselling 2025

जो उम्मीदवार, Online Willingness Registration Registration पूरा कर चुके हैं, उन्हें अब Bihar ITI MOP Up की Offline Counselling Process को पूरा करना होगा, जिसकी प्रक्रिया नीचे दी गई है:

  • विद्यार्थियों को IAS Bhawan, Patna (Airport के पास) स्थित Counselling Venue पर पहुंचना होगा।
  • वहां Document Verification और Biometric Process होगा।
  • Verification के बाद Available Seats के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा।
  • उम्मीदवार ध्यान दे की अगर आप Bihar ITI MOP Up Counselling 2025 Offline Process में उपस्थित न होने पर आपका Admission Confirm नहीं होगा। अतः इस प्रक्रिया के लिए अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे।

निष्कर्ष : Bihar ITI MOP Up Counselling 2025 उन सभी छात्रों के लिए सुनहरा मौका बिहार आईटीआई ऐडमिशन 2025 में सीट हासिल नहीं कर पाए थे। इस Mop Up Round के जरिए छात्र अपनी मेरिट और उपलब्ध सीटों के आधार पर एडमिशन ले सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले Online Willingness Form 02 सितंबर से 04 सितंबर 2025 के बीच भरना होगा। और 13 सितंबर 2025 से शुरू होने वाले Offline Counselling Process प्रक्रिया में भाग लेना होगा।

सभी उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए जरूरी दस्तावेजों को साथ ले जाए ताकि आपको एडमिशन की प्रक्रिया में किसी प्रकार की समस्या ना हो। इसके अलावा उम्मीद करते हैं, आपको आज का आर्टिकल काम का लगा होगा। यदि आपको आज का आर्टिकल पसंद आया तो इसे करना ना भूले जो Bihar ITI MOP Up Counselling 2025 मे शामिल होना चाहते हैं। धन्यवाद!

Bihar ITI MOP Up Counselling 2025 – Important Links

Direct Link to Online Willingness Registration Click Here For Registration (Link Will Active On 02 September, 2025)
Direct Link To Download Bihar ITI Mop Up Counselling 2025 NoticeDownload Now
BCECE Official WebsiteClick Here For BCECE Official Website
Join Our Telegram Channel Join Now
Join Our WhatsApp Channel Join Now

FAQ’s – Bihar ITI MOP Up Counselling 2025

Q1. Bihar ITI MOP Up Counselling 2025 Online Willingness कब शुरू होगा?

Ans. Online Willingness की ऑनलाइन प्रक्रिया 02 सितंबर से 08 सितंबर 2025 तक होगी।

Q2. Bihar ITI MOP Up Counselling 2025 Offline Process कब होगा?

Ans. इसकी Offline Counselling Process को 13 सितंबर 2025 को होगी।

Q3. Bihar ITI MOP Up Counselling के लिए अभ्यर्थियों को कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

Ans. इस Counselling में Matric Marksheet, Admit Card, Cast/Income/Residence Certificate, Aadhar Card, ITI CAT, rank Card Photos आदि डॉक्यूमेंट से जाना अनिवार्य है।

Q4. Bihar ITI MOP Up Counselling Venue कहां हैं?

Ans. IAS Bhawan, Patna (Airport के पास) me Counselling होंगी।

Q5. अगर किसी कारणवश Offline Counselling मे शामिल नहीं हुआ तो क्या Admission मिलेगा?

Ans. नहीं, Admission Confirm करने के लिए Offline Counselling म उपस्थित होना अनिवार्य है।