Bihar Police Constable Driver Exam Date 2025 Out : Check Exam Date, Admit Card, City Slip & Exam Pattern

Bihar Police Constable Driver Exam Date 2025 : जो भी उम्मीदवार Bihar Police Constable Driver Exam Date 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए बड़ी अपडेट हैं। की Central Selection Board Of Constable (CSBC) ने हाल ही में आधिकारिक नोटिस जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया है, कि बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 को दिसंबर महीने में लिया जाएगा। अतः जिन भी उम्मीदवार ने बिहार पुलिस ड्राइवर के लिए अपना आवेदन किया था, तोअब इसकी तैयारी को तेज करने का समय आ गया है।

इस भर्ती के तहत कुल 4361 ड्राइवर कांस्टेबल के पदों पर नियुक्ति की जाएगी, हालांकि अभी तक Bihar Police Constable Driver Exam Date 2025 को नहीं बताया गया है नोटिफिकेशन में सिर्फ इतना बताया गया है, कि यह परीक्षा दिसंबर के महीने में होगी।

आज के आर्टिकल में हम आपको Bihar Police Constable Driver Exam Date 2025, Admit Card, City Slip, Selection Process और Exam Pattern से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं। और इसके अलावा इस भर्ती का City Slip परीक्षा से 10 दिन पहले और Admit Card परीक्षा से 3-4 दिन पहले CSBC की Official Website पर जारी किया जाएगा। यदि आप भी इस एग्जाम में बैठने वाले हैं, तो आज का आर्टिकल आपके लिए उपयोगी होने वाला है, अतः हमारे साथ अंत तक बने रहिए।

Bihar Police Constable Driver Exam Date 2025 – Overview

Name Of ArticleBihar Police Constable Driver Exam Date 2025
Conduct ByCentral Selection Board Of Constable (CSBC)
Post NameBihar Police Constable Driver
Exam Level State Level
Total Vacancy4,361 Posts
Exam Date December, 2025
City Slip Release Date10 Days Before Exam
Admit Card Released Date3 to 4 Days Before Exam
Exam TypeMCQ type
Exam Duration2 Hours
Total Marks100 Marks
Article TypeExam Date
Official WebsiteVisit Here

Bihar Police Constable Driver City Slip 2025 kab Hoga Released

बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती का लिखित एग्जाम दिसंबर 2025 में लिया जाएगा। और इस लिखित परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले CSBC Bihar की ओर से Bihar Police Constable Driver City Slip 2025 जारी की जाएगी जिसमें अभ्यार्थियों का परीक्षा का शहर, तिथि और शिफ्ट की जानकारी मिलेगी।

Bihar Police Constable Driver Admit Card 2025

बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर का एडमिट कार्ड को परीक्षा से लगभग तीन या चार दिन पहले जारी किया जाता है। जिसे आप
CSBC की आधिकारिक वेबसाइट से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं। Admit Card में आपको निम्नलिखित Details मिलेगा।

  • परीक्षा केंद्र (Exam Center)
  • परीक्षा तिथि और समय
  • रिपोर्टिंग टाइम
  • और परीक्षा से जुड़े जरूरी निर्देश

Bihar Police Constable Driver Exam Pattern 2025

अगर आप भी बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025 का परीक्षा पैटर्न के अनुसार यह पेपर कुल 100 अंकों का होगा, जिसमें आपसे 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा MCQ पर आधारित होगी और इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। और यह पेपर हिंदी मीडियम में लिया जाएगा।

  • Total Question : 100
  • Total Marks : 100
  • Exam Duration : 2 hours
  • Type of Question : MCQ (Objective)
  • Medium : Hindi
  • Negative Marking : No
  • Exam Mode : Offline (OMR Based)
SectionNo. of QuestionMarks
सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक6060
मोटर वाहन अधिनियम, नियम व यातायात संकेत2020
वहां के पुर्जे, लुब्रिकेंटस व रखरखाव2020
कुल100 Question100 Marks

Bihar Police Constable Driver Selection Process 2025

बिहार में, ड्राइवर पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए आपको इसकी चयन प्रक्रिया को पूरा करना होगा, जिसके अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन 5 चरणों में किया जाएगा। जिसमें सबसे पहले पहले आपका उम्मीदवारों का लिखित एग्जाम (Written Examination) होगा, जो वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ Type) होगा। और जो भी उम्मीदवार इस एग्जाम में पास होगा, फिर उन्हें आगे शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें आपको दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद और फेंक आदि करने होंगे।

इसके बाद यदि आप इस PET एग्जाम को भी क्वालीफाई कर लेते हैं, तो फिर आपका Driving Skill Test लिया जाएगा। जिसमें आपकी वाहन चलाने की योग्यताओं का मूल्यांकन होगा। और अंत में दस्तावेज वेरिफिकेशन (Document Verification) होगा और इन्हीं सभी चरणों के आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट (Final Merit List) जारी की जाएगी। और यदि आपका नाम उस मेरिट लिस्ट में आता है, तो आपको Bihar Police Constable Driver 2025 के लिए नियुक्त किया जाएगा।

  • Written Examination
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Driving Skill Test
  • Document Verification
  • Final Merit List

How to Download Bihar Police Constable Driver Admit Card 2025?

अब जान लेते हैं कि उम्मीदवार अपना बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड कर पाएंगे। इस भर्ती का एडमिट कार्ड Bihar Police Constable Driver Exam Date 2025 से 3 या 4 दिन बाद जारी कर दिया जाएगा, जिसे आप केंद्रीय चयन परषद (CSBC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। Bihar Police Constable Driver Admit Card 2025 Download करने की प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप दी गई है।

  • उम्मीदवार को सबसे पहले CSBC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है जिसका डायरेक्ट लिंक हमारे द्वारा नीचे दिया गया है।
Bihar Police Constable Driver Exam Date 2025
Bihar Police Constable Driver Exam Date 2025
  • इसकी वेबसाइट के होम पेज पर आपको Admit Card या Driver Constable Admit Card 2025 का Link दिखेगा उसे पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। जहां आपको अपना Registration Number और Date Of Birth दर्ज़ करके Submit के ऑप्शन पर Click करना हैं।
  • अब आपके सामने Bihar Police Constable Driver Admit Card 2025 आ जाएगा।
  • आपको इस एडमिट कार्ड को चेक करके, इसे डाउनलोड कर लेना है।
  • और अपने नजदीकी ईमित्र से इसका कलर प्रिंट आउट (Color Print Out) निकलवा कर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।
  • इस तरह आप घर बैठे आसानी से अपना Bihar Police Constable Driver Admit Card 2025 Download कर सकते हैं।

निष्कर्ष : इस प्रकार आज के आर्टिकल में हमारे द्वारा CSBC द्वारा जारी Bihar Police Constable Driver Exam Date 2025 से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करवा दी है। CSBC Notification के अनुसार, इस बार यह परीक्षा दिसंबर 2025 में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 4361 पदों में होने वाली यह भारतीय राज्य के युवाओं के लिए Bihar Police Department मे शामिल होने का सुनहरा अवसर है।

अतः उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वह समय-समय पर CSBC की Official Website को चेक करते रहे। Bihar Police Constable Driver City Slip 2025, Bihar Police Constable Driver Exam Date 2025 और Bihar Police Constable Driver Admit Card 2025 से संबंधित अपडेट चेक करते रहे। उम्मीद करते हैं आपको आज का आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आपको आज का आर्टिकल पसंद आया तो इसे शेयर करना ना भूले जो Bihar Police Constable Driver Exam Date 2025 से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। धन्यवाद!

Bihar Police Constable Driver Exam Date 2025 – Important Links

Bihar Police Constable Driver Exam Date 2025 Notice Click Here For Exam Notice
Direct Link To Download Bihar Police Constable Driver Admit Card 2025Download Here (Link Will Active Soon)
Official NotificationDownload Now
Official WebsiteVisit Here
Join Our Telegram Channel Join Here
Join Our WhatsApp Channel Join Here

Bihar Police Constable Driver Exam Date 2025 – FAQ

Q1. Bihar Police Constable Driver Exam Date 2025 कब है?

Ans. Bihar Police Notification, द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल परीक्षा 2025 का आयोजन दिसंबर 2025 में किया जाएगा।

Q2. इस बार Bihar Police Constable Driver Bharti 2025 में कुल कितने पद निकले हैं।

Ans. इस बार की बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025 में कुल 4361 पद निकले हैं।

Q3. Bihar Police Constable Driver Admit Card 2025 कब रिलीज होगा?

Ans. इसका Admit Card परीक्षा से 3 से 4 दिन पहले CSBC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

Q4. Bihar Police Constable Driver City Slip 2025 को कब जारी किया जाएगा?

Ans. बिहार पुलिस कांस्टेबल का सिटी स्लिप, परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले जारी होगा। जिसमें परीक्षा शहर और शिफ्ट की जानकारी होगी।

Q5. इस बार का Bihar Police Constable Driver Exam Pattern 2025 किसी प्रकार होगा?

Ans. इस बार की बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे, जो की 100 अंकों के होंगे। और इसकी अवधि 2 घंटे की होगी और सबसे खास बात, इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग (नकारात्मक अंकन) नहीं होगा। और परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सम सामयिकक मोटर वाहन अधिनियम और वाहन रखरखाव से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।