BSSC 4th Graduate Level Recruitment 2025 : Apply Now For Assistant, Auditor, DEO & Other for 1481 Posts | Check Notification, Eligibility Apply Link & Last Date

BSSC 4th Graduate Level Recruitment 2025 : यदि आप भी Bihar Graduate Level Vacancy का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है, तो आपके बड़ी खुशखबरी है। क्यूंकि Bihar Staff Selection Commission (BSSC) ने हाल ही में, BSSC 4th Graduate Level Recruitment 2025 का official Notification जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत विभिन्न विभागों में कुल 1481 पदों पर भर्तियां की जाएगी। तो अगर आप भी BSSC 4th Level Bharti की तैयारी कर रहे है, तो इसकी इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 26 सितंबर 2025 तक चलेगी।

BSSC 4th Graduate Level Recruitment 2025 में Assistant Branch Officer, Planning Assistant, Auditor, Junior Statically Assistant और Data Entry Operator जैसे पद शामिल है। इच्छुक उम्मीदवार जो न्यूनतम Graduate Pass है, वे निर्धारित तिथि तक BSSC 4th Graduate Level Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त 2025 से शुरू होकर 26 सितंबर 2025 तक चलेगी।

अगर आप BSSC 4th Graduate Level के पदों पर भर्ती करना है, तो आज के आर्टिकल में हम आपको BSSC 4th Graduate Level Recruitment 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे- Eligibility Criteria, Age Limit, Important Dates, Application Fees, Vacancy Detail और Apply Online Link & Application Process देने वाले हैँ। अतः आज के आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

BSSC 4th Graduate Level Recruitment 2025 : Overview

Name of the PostBSSC 4th Graduate Level Recruitment 2025
Name of the Recruitment OrganizationBihar Staff Selection Commission (BSSC)
Post NameBSSC 4th Graduate Level (Various Post)
Total Post1481 Posts
Online Application Start Date25 August, 205
Online Application Last date24 September, 2025
Application FeeDetailed Information Given Below
Age Limit18 to 37 Years
Educational QualificationGraduate Pass
Salary StructureAs Per Govt. Rule
How to ApplyOnline
Official WebsiteVisit Here

BSSC 4th Graduate Level Recruitment 2025 – Important Dates

अगर आप भी इस New BSSC 4th Graduate Level Vacancy 2025 के तहत अपना आवेदन करना चाहते हो तो नीचे दी गई महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates) ध्यान से देख ले। आवेदन प्रक्रिया और Fee Payment की पूरी जानकारी इस Official Schedule में दी गई है:

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह इस भर्ती की Important Dates को ध्यान में रखते हुए समय पर BSSC 4th Graduate Level Online Form 2025 ताकि किसी भी अंतिम समय की परेशानी से बचा जा सके।

Event / ActivityImportant Dates
Application Start Date 25 August, 2025
Last Date To Apply Online 24 September, 2025
Last Date For Fee Payment 24 September, 2025
Last Date For Final Submission26 September, 2025
Admit Card Release Date Notify Soon
BSSC Graduate Level Exam Date 2025 To Be Announced Later

BSSC 4th Graduate Level Recruitment 2025 – Application Fee

Bihar Staff Selection Commission (BSSC) ने इस भर्ती के लिए अलग-अलग श्रेणी (Category) के अनुसार Application Fee तय की है। उम्मीदवार को अपना BSSC 4th Graduate Level Online Form 2025 जमा करने के लिए नीचे दी गई शुल्क (Fee) को ऑनलाइन माध्यम से जमा करनी होगी।

Category Application Fee
General (UR) / BC / EBC (Male – Bihar State) ₹540/-
SC / ST Candidates (Bihar Domicile) ₹135/-
All Female Candidate (Bihar State) ₹135/-
PwD (Divyang) ₹135/-
All Candidate From Outside Bihar (Male / Female)₹540/-
Payment Mode Online (Debit Card, Credit Card, Net Banking, UPI)

BSSC 4th Graduate Level Recruitment 2025 – Eligibility Criteria

Bihar Staff Selection Comission (BSSC) ने इस भर्ती के लिए स्पष्ट Eligibility Criteria जारी किये है। इस भर्ती के लिए केवल वही उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं जो नीचे दिए गए Age Limit और Educational Qualification को पूरा करते है।

Age Limit Criteria (As On 01 August, 2025)

इस भर्ती के तहत उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्षअधिकतम आयु Category के सबसे अलग अलग है, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। इसके अलावा सरकार द्वारा आरक्षित वर्गों को अतिरिक्त आयु सीमा (Age Relaxation) भी दी जाती है। जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए BSSC 4th Graduate Level Notification 2025 (Advt. No. 05/2025) को Check कर सकते है, जिसका Direct Link आज के आर्टिकल में दिया गया है।

  • Minimum Age : 21 Year
  • Maximum Age :
    • General (Male) : 37 Year
    • General (Female) : 40 Year
    • OBC / BC (Male & Female) : 40 Year
    • SC / ST (Male & Female) : 42 Year

Required Educational Qualification

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation Degree) होना अनिवार्य है। इसकी पदवार योग्यता नीचे दी गई है:

Post Name Qualification Required
Assistant Branch Officer Graduate in Any Stream
Planning Assistant Graduate in Any Stream
Auditor (Finance Dept.) Graduation In Commerce / Economics / Mathematics / Statistics
Auditor (Cooperative Societies) Graduation In Commerce / Mathematics
Junior Static Assistant Graduation In Commerce / Economics / Mathematics / Statistics
Data Entry Operator (Grade-C) Graduate + PGDCA / BCA / B.Sc (IT) या Equivalent

BSSC 4th Graduate Level Recruitment 2025 – Vacancy Details

BSSC 4th Graduate Level Vacancy के तहत इस भर्ती के कुल 1481 के पदों पर नियुक्ति (Recruitment) की घोषणा की गई है। अगर आप भी Bihar 4th Level Vacancy के विभिन्न पदों की (Post Wise) और श्रेणीवार (Category Wise) खाली पदों की जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो इसकी डिटेल नीचे दी गई है:

Post Name Department Total Post
Assistant Branch Officer General Administration Department1064
Planning Assistant Planning & Development Department 88
Auditor (Finance Dept.) Audit Directorate, Finance Department125
Auditor (Cooperative Societies) Cooperative Department 198
Junior Static Assistant Labour Resources Department (Employee Directorate)05
Data Entry Operator (Grade-C) Financial Department01
Total Posts1481

Category Wise Vacancy Distribution

Post Name Total Post
General 825
EBC146
BC183
BC (Female Candidate)16
SC143
ST19
EWS149
Total Posts1481

How To Apply For BSSC 4th Graduate Level Recruitment 2025 (Step-by-Step Guide)

अंत में, जान लेते हैं, BSSC 4th Level भर्ती 2025 के लिए Online आवेदन कैसे करें इसकी Online आवेदन प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप नीचे दी गई है:

  • सबसे पहले आपको BSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।, यहाँ आपको Apply Link मिलेगा, आपको इस पर क्लिक करना है।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • यहाँ आपको Click Here For Registration का Option मिलेगा, इस पर Click करें।
BSSC 4th Graduate Level Recruitment 2025
BSSC 4th Graduate Level Recruitment 2025
  • अब आपको माने जाने वाली जानकारी (जैसे- नाम, ईमेल ID, मोबाइल नंबर आदि) देकर अपना Registration करवाना हैं।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको Login Details मिल जायेंगे।
  • आपको इन Login Details से Portal में Login करना हैं।
  • जिसके बाद आपके सामने BSSC 4th Graduate Level Recruitment 2025 Application Form खुल जाएगा।
  • आपको इस Application From में मांगे जाने वाले सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना हैं,
  • इसके बाद आपको मांगे जाने वाले डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है
  • और अपनी कैटेगरी के अनुसार अपनी आवेदन फीस का भुगतान करना।
  • अब आपको नीचे Final Submit या Submit के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना फॉर्म सबमिट कर देना है।
  • From Submission के बाद आपको एक Application Slip / Print Copy मिलेगी जिसे आपको प्रिंट करवा कर अपने पास सुरक्षित रखना है।
  • इस तरह आप BSSC 4th Graduate Level भर्ती के मनचाही पदो के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं।

निष्कर्ष : BSSC 4th Graduate Level Recruitment 2025 बिहार के उन अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है, जो लंबे समय से Bihar Government Job 2025 की तैयारी कर रहे हैं। इस भर्ती के अंतर्गत BSSC 4th Graduate के विभिन्न पदों पर कुल 1481 भर्तियां निकली गई है। यदि आप भी Graduate Pass है,

और आप इसकी की आयु सीमा और योग्यताओं को पूरा करते हैं तो आप इस भर्ती के लिए 26 सितंबर 2025 से पहले पहले अपने आवेदन कर सकते हैं। आप इसके अंतिम तिथि का इंतजार ना करें और समय पर BSSC 4th Graduate Level Online Form 2025 भर दें। और यदि आपको आज का आर्टिकल उपयोगी लगा हो, तो इसे शेयर करना ना भूले। ताकि बाकी उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए अपना आवेदन कर सके। धन्यवाद!

BSSC 4th Graduate Level Recruitment 2025 : Quick Links

Direct Link to Apply OnlineApply Now
Download Official Notification PDFDownload Now
Official WebsiteClick Here
Join Our Telegram ChannelJoin Now
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

BSSC 4th Graduate Level Recruitment 2025 FAQ

Q1. BSSC 4th Graduate Level Recruitment 2025 मैं कितनी वैकेंसी निकली है?

Ans. इस भर्ती के तहत कुल 1481 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Q2. BSSC 4th Graduate Level Online Application From 2025 कब से शुरू किए जाएंगे?

Ans. इसकी आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त 2025 से शुरू होकर 26 अगस्त 2025 तक चलेगी।

Q3. BSSC 4th Graduate Level Recruitment 2025 की Application Fee कितनी है?

Ans. इस भर्ती की आवेदन फीस से संबंधित जानकारी, आज के आर्टिकल में दी गई है।

Q4. BSSC 4th Graduate Level Vacancy 2025 के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Ans. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आर्टिकल में दी गई है।

Q5. Bihar 4th Graduate Level Exam 2025 कब लिया जाएगा?

Ans. अभी तक इसकी Exam Date (परीक्षा तिथि) से संबंधित कोई भी जानकारी आधिकारिक रूप से घोषित नहीं हुई है। BSSC द्वारा जल्द ही इसका Admit Card और Exam Date की सुचना जारी करेगा।