IBPS Bank PO Vacancy 2025: 5208 Post, Online Apply Here, Eligibility, Exam Pattern & Salary & Full Details

IBPS Bank PO Vacancy 2025: हाल ही में IBPS(Institute of Personal Banking Selection) द्वारा Bank PO(Probationary Officers)/ MT (Management Trainees) के पोस्ट के लिए Officially नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ऐसे विद्यार्थी जो लंबे समय से बैंक की एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह Golden Opportunity है। वे अभ्यार्थी अच्छे से तैयारी करके बैंक में पीओ का जॉब पा सकते हैं।

IBPS Bank PO के पोस्ट के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की शुरुआत भी कर दी गई है। IBPS Bank PO/MT Vacancy 2025 के अंतर्गत आप बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, इंडियन बैंक में जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

IBPS Bank PO Vacancy 2025 के लिए 1 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। ऑनलाइन आवेदन करने का लास्ट दिनांक 21 जुलाई 2025 रात 11:59 तक है। इसके पश्चात कोई भी ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट नहीं होगा। यदि आप इस पोस्ट के लिए इच्छुक हैं तो आपको जल्द ही इस पोस्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर देना चाहिए। क्योंकि लास्ट दिनांक में फॉर्म अप्लाई करने से प्रक्रिया फास्ट नहीं हो पाता सर्वर डाउन हो जाता है। और कई अभ्यर्थी फॉर्म भरने से वंचित रह जाते हैं।

इस परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड प्रारंभिक परीक्षा, फिर मुख्य परीक्षा उसके पश्चात, इंटरव्यू और पर्सनैलिटी टेस्ट से गुजरना पड़ता है। ऐसे अभ्यर्थी जो इन सभी स्टेज को पार कर लेते हैं। तो उसे मेरिट लिस्ट के आधार पर बैंक में PO के पोस्ट पर नियुक्ति दी जाती है।

IBPS Bank PO Vacancy 2025 Overview

TopicIBPS Bank PO Vacancy
Year2025
Exam TypeBank Exam
Official Websitehttps://www.ibps.in/
Official Notification Linkhttps://www.ibps.in/wp-content/uploads/Detailed-Notification_CRP-PO-XV.pdf
Post NameBank PO(Probationary Officers)/ MT (Management Trainees)
Total Post5208
Application Form Filling Starting Date01 July 2025
Application Form Filling Last Date21 July 2025
Eligibility Of This PostGraduation From Any Valid University
Application ModeOnline
OrganizationIBPS (Institute of Personal Banking Selection)
Article TypeLatest Job In India

IBPS Bank PO Vacancy 2025 Information

IBPS द्वारा कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस (CRP) के तहत सार्वजनिक संचालित बैंकों के लिए बैंक PO/MT के पोस्ट के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। IBPS ने बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनि के पद के लिए वैकेंसी निकाली है।

आईबीपीएस ने 11 सरकारी बैंकों के लिए बैंक पीओ और मैनेजमेंट ट्रेनिंग के पोस्ट निकाले है। इस पोस्ट के लिए सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड प्राइमरी टेस्ट होगा। जो विद्यार्थी प्राइमरी टेस्ट क्वालीफाई कर लेंगे उन्हें मुख्य परीक्षा में भाग लेना होगा उसके पश्चात पर्सनल इंटरव्यू होगा। कंप्यूटर बेस्ड प्रारंभिक परीक्षा अगस्त मह 2025 में, मुख्य परीक्षा अक्टूबर मह 2025 में तथा इंटरव्यू दिसंबर 2025 तक होने की संभावना है।

इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं उन्हें यह ज्ञात होना चाहिए कि 1 जुलाई 2025 को उनकी उम्र न्यूनतम 20 वर्ष तथा अधिकतम 30 वर्ष के बीच होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास यूजीसी Approved यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री भी होनी चाहिए।

IBPS Bank PO Vacancy 2025 Related Important Dates

Online Registration with Edit and Modification of Application01 July To 21 July 2025
Online Fee Payment Date01 July To 21 July 2025
Pre-Examination Training (PET) DateAugust 2025
Online Preliminary Examination Call letter DownloadAugust 2025
Online Preliminary Examination DateAugust 2025
Preliminary Exam Result DateSeptember 2025
Mains Exam Call Letter DownloadSeptember/October 2025
Mains Exam DateOctober 2025
Mains Exam Result DateNovember 2025
Personality Test DateNovember/ December 2025
Interview DateDecember 2025/ January 2026
Provisional Allotment DateJanuary/February 2026

IBPS Bank PO Vacancy 2025 Post Details

Post TypeNumber of PostsPay Scale of Bank PO
Probationary Officer / Management Trainee5208Rs 48,480 To Rs 85,920 (Basic Pay) + Allowances as per bank rules

IBPS Bank PO Vacancy 2025 Exam Fee Structure

CategoryFee of Application
ST/SC/PBwD175 Rupees
All Others Category850 Rupees

IBPS Bank PO Vacancy 2025 Eligibility Criteria

इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं उन्हें यह ज्ञात होना चाहिए कि 1 जुलाई 2025 को उनकी उम्र न्यूनतम 20 वर्ष तथा अधिकतम 30 वर्ष के बीच होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास यूजीसी Approved यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

ऐसे विद्यार्थी जो IBPS Bank PO/MT का फॉर्म भरना चाहते हैं वे यह जरूर ध्यान रखें की इस पोस्ट के लिए कौन-कौन सी योग्यताएं रखी गई है। उम्मीदवार इसके योग्य है या नहीं? अभ्यर्थी को इस परीक्षा के फॉर्म को भरने के लिए कुछ पत्रताओं को पूरा करना होगा।

IBPS Bank PO/MT Vacancy 2025 Education Qualification

आईबीपीएस में Bank PO/MT वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए एजुकेशन क्वालीफिकेशन की बात की जाए तो 21-07-2025 के पहले किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट हो गई हो।

IBPS Bank PO/MT Vacancy Age Limit 2025

CriteriaAge Limit
Minimum Age20 Years
Maximum Age30 Years
Candidate Burn Between02-07-1995 to 01-07-2005

IBPS Bank PO/MT Vacancy Age Relaxation

CategoryAge Relaxation
Scheduled Caste/Scheduled Tribe (SC/ST)5 Years
Other Backward Classes (Non-Creamy Layer)3 Years
PwBD (Persons With Benchmark Disabilities)10 Years
Ex-Servicemen, ECOs/SSCOs (5+ yrs service)5 Years

IBPS Bank PO Vacancy 2025 Exam Pattern

निचे IBPS Bank PO/MT के लिए Exam Pattern निचे देखे।

Preliminary Examination Pattern
Test Name No. Of Questions Maximum Marks Medium Exam Time For Each Test
English Language 30 30 English 20 Minutes
Quantitative
Aptitude
35 30 English & Hindi 20 Minutes
Reasoning Ability 35 40 English & Hindi 20 Minutes
Total 100 100   60 Minutes
Main Examination Pattern
Test Name No. Of Questions Maximum Marks Medium Exam Time For Each Test
Reasoning 40 60 English 20 Minutes
General/ Economy/
Banking
Awareness /
Digital/ Financial
Awareness
including RBI
circulars
35 50 English & Hindi 20 Minutes
English Language 35 40 English 20 Minutes
Data Analysis &
Interpretation
35 50 English & Hindi 45 Minutes
Total 145 200   160 Minutes
Descriptive
Paper* (Essay and
Comprehension)
02 25 English 30 Minutes

 

IBPS Bank PO Vacancy 2025 Required Documents

ऐसे अभ्यर्थी जो आईबीपीएस पो का फॉर्म डालना चाहते हैं उनको कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। फॉर्म भरते वक्त आपको निम्न डॉक्यूमेंट को अपने साथ जरूर रखना होगा।

  • 10th & 12th Marksheet
  • Graduation Marksheet
  • Passport Size Photo
  • Candidate Signature
  • Valid ID Proof
  • EWS Certificate (if applicable)
  • PwBD Certificate (if applicable)
  • Discharge Book/Pension Order (Ex-Servicemen)
  • No Objection Certificate (Govt/PSU Employees)
  • Experience Certificate (if any)
  • Caste Certificate

Some Important Links

Official Website Of IBPShttps://www.ibps.in/
Online Form Apply LinkClick Here To Apply Online
Official NotificationClick Here Seen PDF
Our WhatsApp Group For Latest UpdatesJoin Now
Our Telegram Channel For Latest UpdatesJoin Now

IBPS Bank PO 2025 Online Appy Process

ऐसे अभ्यर्थी जो IBPS Bank PO के पोस्ट के लिए लंबे समय से तैयारी कर रहे हैं और बैंक में पीओ की पोस्ट प्राप्त करने के लिए इंटरेस्टेड है। तो उनको जल्द ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कर देनी चाहिए। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आप घर बैठे भी अपने मोबाइल से कर सकते हो। इसके लिए हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले IBPS की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • जहां पर आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा।
  • यहां आपको Recent Updates के Section में CRP-SPL-XV और CRP-PO/MTs-XV का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
  • आपको CRP-PO/MTs-XV के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने नया इंटरफेस खुल कर आएगा। जहां पर आपको Probationary Officers/Management Trainees XV का ऑप्शन दिखेगा।
  • इसके अंतर्गत तीन लिंक होंगे जिसमें से फर्स्ट वाले लिंक Apply Online for Common Recruitment Process under CRP-PO/MTs-XV पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको एक नया पेज देखने को मिलेगा जहां आपको आवेदन करने के लिए Click Here For New Registration का लिंक देखने को मिलेगा। इसमें आपको क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात नए पेज में आपको Basic Information फिल करने के लिए कहां जाएगा जहां आप सारे इनफॉरमेशन को सही-सही फिल करके Save And Next पर क्लिक करना है।
  • इसी तरह से आपको फोटो और सिग्नेचर, Details, Preview, Uploads सभी को फूल फिल करते हुए लास्ट में पेमेंट करना है।
  • अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करने के पश्चात। सबमिशन फार्म का प्रिंट आउट निकला लेना है।
  • प्रिंट आउट कॉपी को अपने पास सुरक्षित रखना है।
  • तो आप इस तरह आप IBPS Bank Probationary Officer और Management Trainees के वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

IBPS Bank PO Vacancy 2025 Related FAQs

आईबीपीएस पीओ 2025 के लिए शुल्क क्या है?

आईबीपीएस पीओ 2025 के ST,SC और PBwD के लिए 175 रुपया और सभी दूसरे कैटेगरी के लिए 850 रुपया है।

क्या आईबीपीएस बैंक पीओ की वैकेंसी बढ़ेगी?

यह पूरी तरह ऑर्गेनाइजेशन पर डिपेंड करता है इसका आंसर दे पाना संभव नहीं है।

आईबीपीएस पीओ 2025 के लिए आयु सीमा क्या है?

आईबीपीएस बैंक पीओ 2025 के लिए आयु सीमा 20 से 30 वर्ष होनी चाहिए।

क्या आईबीपीएस पीओ को पेंशन मिलता है?

जी हां आईबीपीएस पीओ को पेंशन मिलता है।

आईबीपीएस पो की सैलरी कितनी होती है?

आईबीपीएस पो की सैलरी बेसिक पे 48000 से 85000 तक होती है।

IBPS Bank PO के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होता है?

IBPS Bank PO के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन की डिग्री किसी भी स्ट्रीम में होनी चाहिए।

क्या आईबीपीएस पीओ एक स्थायी नौकरी है?

जी हाँ आईबीपीएस पीओ एक गवर्नमेंट स्थायी नौकरी है।

 

Conclusion:

आशा करते हैं दोस्तों आप सभी को आज का यह लेख पसंद आया होगा। आज के इस लेख में हमने IBPS Bank PO Vacancy 2025 के बारे में संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है ऐसे ही जॉब रिलेटेड इनफार्मेशन पाने के लिए हमारे ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब करें और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि यह जानकारी सभी को पहुंच सके धन्यवाद।