ICAI CA Final May Result 2025: इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया द्वारा (ICAI) द्वारा मई सेशन का रिजल्ट ऑफिशल वेबसाइट icai.nic.in और icaiexam.icai.org पर जारी कर दिया गया है। पूर्व केंद्रीय परिषद सदस्य धीरज खंडेलवाल में माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर पहले ही इसकी जानकारी दे दी थी। पिछले साल ICAI द्वारा मई सेशन का परिणाम 11 जुलाई को आया था। इस साल अगस्त और सितंबर में होने वाले कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के लिए रजिस्ट्रेशन 10 जुलाई से प्रारंभ हो जाएगा और इसकी अंतिम तिथि 20 जुलाई होगी।
कैंपस प्लेसमेंट नोटिफिकेशन में पहले से ही स्पष्ट कर दिया गया था कि जो छात्र किसी कारण से फरवरी – मार्च 2025 के कैंपस ड्राइव में भाग नहीं ले पाए थे वे अब आगे होने वाले अगस्त-सितंबर 2025 के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के लिए आवेदन कर सकते हैं और भाग ले सकते हैं।
ICAI CA Final May Result
Topic | ICAI CA Final May Result |
Year | 2025 |
Result Date | 3 Or 4 July |
Official website | icai.org और icai.nic.in |
Session | May |
ICAI द्वारा पिछले 5 वर्षों में इस तारीख को जारी किया गया था रिजल्ट
11 जुलाई 2024
5 जुलाई 2023
15 जुलाई 2022
13 सितम्बर 2021
1 फरवरी 2020
ऊपर दिए गए तारीखों से स्पष्ट हो जाता है कि जुलाई के पहले या दूसरे हफ्ते में रिजल्ट निश्चित ही घोषित हो जाता है।
ICAI CA Final May Result 2025
नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके ICAI CA Final May Result देख सकते हैं।
ICAI CA Exam में पास होने के लिए निर्धारित अंक
ICAI CA Exam 2025 में छात्रों को सफल होने के के लिए कम से कम प्रत्येक पेपर में 40 प्रतिशत तथा प्रत्येक समूह में न्यूनतम 50 प्रतिशत कुल मिलाकर प्राप्त करने होते हैं।
Bihar Board Online Recent Post
- UPSC Specialist Officer Vacancy 2025: UPSC Recruitment Apply Online, Eligibility, Exam Pattern, Salary And Full Detail
- RRB Technician Vacancy 2025: Start Apply Online For 6,238 Railway Technician Post, Eligibility, Syllabus, Salary & Application Process
- Uniraj Result 2025 : Rajasthan University BA Part 2 And Part 3 Result Check Live at result.uniraj.ac.in
- ICAI CA Final May Result 2025 Check Your Result at icai.nic.in
- PPU Part 3 Result 2025 (जारी हुआ) PDF Download Link Available at Patliputra University, Patna Official Website at ppup.ac.in
- Maharashtra FYJC 11th 1st Merit List 2025 | PDF Download Here
ICAI CA Final May Result 2025 कैसे देखें?
- अब भारतीय परिणाम देखने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम अभ्यर्थी ICAI की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब अभ्यर्थी वेबसाइट पर लॉगिन करें।
- अपने 6 अंकों के रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर को फील करके अपना रिजल्ट डाउनलोड करें।
वर्ष 2024 में 20446 अभ्यर्थी का फाइनल की परीक्षा में सफलता प्राप्त किए थे। तथा 2024 में CA Final परीक्षा में शिवम् मिश्रा ने 83.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। जबकि वर्षा अरोड़ा ने 79.99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही तथा गिलमन सलीम अंसारी ने 79.50 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान हासिल किया था।

Bihar Board on Social Media:
Whatsapp Channel | Click Here To Join |
Telegram Channel | Click Here To Join |
Thank You !! – BSEB Bihar Board