Indian Army Dental Crops Recruitment 2025 : Golden Opportunity For BDS/MDS Graduates | Check Last Date, Eligibility & Application Process

Indian Army Dental Crops Recruitment 2025 : यदि आप भी Indian Army में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। क्योंकि भारतीय सेना द्वारा डेंटल कॉप्स (Indian Army Dental Crops Recruitment 2025) के 30 पदों पर भर्ती का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यदि आप भी Indian Army में Dental Crops Officer के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी आवेदन प्रक्रिया 18 अगस्त 2025 से शुरू कर दिया गया था, और आप इस भर्ती के लिए 17 सितंबर 2025 तक अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।

यदि आपके पास BDS या MDS की Degree हैं, और आप Army Dental Crops के Officer के पदों के लिए अपना आवेदन करना चाहते हैं तो आज का आर्टिकल आपके लिए बड़ा काम का होने वाला है, क्योंकि आज आर्टिकल में हमारे द्वारा Indian Army Dental Crops Recruitment 2025 से संबंधित सभी जानकारी जैसे – इसकी Important Dates, Selection Process, Eligibility Criteria, Age Limit और Online Application Process आदि विस्तार से बताई गई है। अतः हमारे साथ अंत तक बने रहिये ताकि आप Indian Army Dental Crops Recruitment 2025 के पदों पर बिना किसी समस्या की अपना आवेदन कर पाए।

Indian Army Dental Crops Recruitment 2025 Overview

Name of the PostIndian Army Dental Crops Recruitment 2025
Recruitment OrganizationIndian Army
Post NameIndian Army Dental Crops Officer
Total Post30
Online Application Start Date18 August, 205
Online Application Last date17 September, 2025
Application FeeDetailed Information Given Below
Age LimitMinimum 21 to 45 Years
Educational QualificationDetailed Information Given Below
How to ApplyOnline
Official WebsiteVisit Here

Indian Army Dental Crops Recruitment 2025 Important Dates

इंडियन आर्मी डेंटल क्रॉप्स 2025 के पदों पर भर्ती का Official Notification 18 अगस्त, 2025 को जारी कर दिया गया था, जिसके अंतर्गत इसी दिन से इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी। उम्मीदवार के पास इस भर्ती के आवेदन के लिए 17 अगस्त, 2025 का समय रहेगा। अतः आप 17 सितंबर 2025 से पहले पहले अपने आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ले।

  • आधिकारिक सूचना जारी – 18 August, 2025
  • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू – 18 August 2025
  • आवेदन के अंतिम तिथि – 17 September, 2025

Indian Army Dental Crops Recruitment 2025 – Educational Qualification

इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता का निर्धारण किया गया है। जो उम्मीदवार इन्फेक्शन योग्यता को पूरा करता है वह इस भर्ती के लिए अपना आवेदन कर सकता है, Indian Army Dental Crops Officer के लिए उमीदवार के पास BDS या MDS की Degree होना अनिवार्य हैं। यह डिग्री, Dental Counseling of India (DCI) मान्यता प्राप्त होनी चाहिए। उम्मीदवार को राज्य डेंटल कॉउन्सिल में पंजीकरण कराना आवश्यक है। साथ ही, BDS के अंतिम वर्ष वर्ष में कम से कम 55% अंक होना जरूरी है। इसके अलावा, MDS Degree धारक उम्मीदवार भी डेंटल क्रॉप ऑफिसर के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं।

Indian Army Dental Crops Recruitment 2025 – Age Limit Criteria

इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए, और अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। यदि आपकी 21 से 45 के बीच है तो आप इस भर्ती के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की सीमा का निर्धारण 31 दिसंबर 2025 को आधार किया जाएगा। इसके अलावा आरक्षित वर्गों को सरकारी नियम अनुसार अधिकतम प्रदान की जाती है, जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए आप Indian Army Dental Crops Recruitment 2025 Notification PDF भी पढ़ सकते हैं, जिसका link हमारे द्वारा नीचे दिया हैं।

  • न्यूनतम आयु – 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु 45 वर्ष
  • आयु सीमा का निर्धारण 31 सितंबर 2025 के आधार पर
  • आयु में छूट सरकारी नियमानुसार

Indian Army Dental Crops Recruitment 2025 – Application Fee

इंडियन आर्मी डेंटल कोर्स के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको इसके आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। इसकी आवेदन ₹200/- रखी गई है जो सभी Category की उम्मीदवारों के लिए है। आपको अपने आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन आवेदन करते समय (UPI, Net Banking, Debit Card / Credit Card) से करना है।

कैटिगरीआवेदन शुल्कभुगतान का तरीका
सभी श्रेणियों के उम्मीदवार ₹200 ₹200 Online (UPI, Net Banking, Debit Card / Credit Card)

Indian Army Dental Crops Recruitment 2025 Selection Process

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा का शार्ट लिस्ट प्रक्रिया से गुजरना होगा। जो भी उम्मीदवार इसे सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं, इसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। और अंत में चयनित उम्मीदवारों की मेडिकल परीक्षा की जाती है और जो मेडिकल रूप से फिट पाए गई उम्मीदवारों को अंतिम रूप से Indian Army Dental Crops Officer के लिए नियुक्ति दी जाती हैं।

  • Step 1 : Written Exam / Shortlisting
  • Step 2 : Interview
  • Step 3 : Medical Examination

How to Apply Online For Indian Army Dental Crops Recruitment 2025

अब जान लेते हैं, की Indian Army Dental Crops Officer की पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है? इसकी स्टेप बाय स्टेप जानकारी हमारे द्वारा नीचे दी गई है, जो की निम्नलिखित है:

  • सबसे पहले आपको (Indian Army) की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसकी Official Website के Homepage पर आपको Login का Link मिलेगा उस पर क्लिक करें।
Indian Army Dental Crops Recruitment 2025
Indian Army Dental Crops Recruitment 2025
  • यहां आपको अपनी Email ID Password से Login करना है।
  • यहाँ आपको Apply Online का ऑप्शन दिखेगा आपको सबसे पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद आपके सामने इस भर्ती का आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा।
  • आपको आवेदन फार्म में मांगे जाने वाले सभी जानकारी देनी है, और मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को अपलोड करना है।
  • अब आपको अपने आवेदन फीस (₹200) का भुगतान करना है।
  • इसके बाद, आपको Submit के Option पर click करके, अपने फॉर्म को Submit कर देना हैं।
  • और इसकी Print Copy भविष्य के लिए संभाल कर रखती है।

निष्कर्ष : भारतीय सेवा द्वारा निकाली गई Indian Army Dental Crops Recruitment 2025 उन युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, Army Dental Crops Officer के पदों के लिए अपना आवेदन करना चाहते हैं। यह भर्ती कुल 30 पदों पर निकाली गई है। और इसके आवेदन प्रक्रिया अभी 18 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है जो 17 सितंबर तक चलेगी। अतः आप भी जल्द से जल्द इस भर्ती के लिए अपना आवेदन कर ले। और यदि आपको आज का आर्टिकल पसंद आया तो इस आर्टिकल को उन उम्मीदवारों के साथ शेयर करना ना भूले, जो Indian Army Dental Crops Recruitment 2025 के लिए अपना आवेदन करना चाहते हैं।

Indian Army Dental Crops Recruitment 2025 – Important Links

Indian Army Dental Crops Recruitment 2025 Apply OnlineApply Now
Indian Army Dental Crops Recruitment 2025 NotificationDownload Now
Indian Army Official WebsiteClick Here
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram ChannelJoin Now

Indian Army Dental Crops Recruitment 2025 – FAQ

1. Indian Army Dental Crops Recruitment 2025 की Last Date कब हैं?

A: इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तिथि 17 अगस्त 2025 है।

2. Indian Army Dental Crops Officer के कितने पद हैं?

A: भारतीय सेना ने इस बार Dental Crops Officer के 30 पदों पर भर्ती ली जाएगी।

3. Indian Army Dental Crops Recruitment 2025 की Application Fee क्या हैं?

A: इस भर्ती का आवेदन शुल्क सभी उम्मीदवारों के लिए ₹200 रखा गया है। जिससे आपको ऑनलाइन (डेबिट / क्रेडिट कार्ड, UPI या नेट बैंकिंग) के माध्यम से जमा करना है।

4. Indian Army Dental Crops Recruitment 2025 की Eligibility Criteria क्या हैं?

A: Indian Army में Dental Crops Officer के लिए Eligibility का निर्धारण किया गया है, जिसके अंतर्गत उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 45 रखी गई है और शैक्षणिक योग्यता BDS या MDS डिग्री रखी गई है।

5. Indian Army Dental Crops Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

A: इंडियन आर्मी डेंटल क्रॉप्स ऑफिसर के लिए, आप घर बैठे इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। जिसकी प्रक्रिया हमारे द्वारा दी गई है।