Intelligence Bureau JIO Tech Vacancy 2025 : Apply Now for Junior Intelligence Officer (JIO) 394 Posts | Check Online Application Process, Last Date & Eligibility

Intelligence Bureau JIO Tech Vacancy 2025 : यदि आप भी Intelligence Bureau (IB) में मैं अपना करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। हाल ही में Intelligence Bureau JIO Tech Vacancy 2025 Notification जारी कर दिया है, जिसमे Junior Intelligence Officer Grade-II (JIO-II/Tech) के 394 पदों पर भर्तियां निकाली गई है।

और इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी आज से यानी तो 23 अगस्त 2025 से शुरू कर दी जाएगी। जो 14 सितंबर 2025 तक चलेगी। Intelligence Bureau Jio Tech Vacancy 2025 युवाओं के लिए सुनहरा मौका है, जो Engineering Diploma, B.Tech, B.Sc या BCA Pass करके Central Govt. Job की तैयारी कर रहे हैं। आप Intelligence Bureau JIO Tech Vacancy 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होंगी। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

Intelligence Bureau JIO Tech Vacancy 2025 Online Form भरने के लिए आपको इस भर्ती से संबंधित सभी जरूरी जानकारी जैसे – इसकी आवेदन प्रकिया, जरुरी तारीखे, योग्यता, आयु सीमा, सैलरी डिटेल्स, चयन प्रक्रिया आदि की जानकारी होनी चाहिए। हमारे द्वारा इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी दी गई है। अतः IB Junior Intelligence Officer Jobs 2025 में आवेदन के लिए आज का आर्टिकल अंत तक पढ़े।

Intelligence Bureau JIO Tech Vacancy 2025 : Overview

Name of the PostIntelligence Bureau JIO Tech Vacancy 2025
Name of the Recruitment OrganizationIntelligence Bureau (IB), Ministry of Home Affairs
Post NameJunior Intelligence Officer (JIO)
Total Post394 Posts
Online Application Start Date23 August, 205
Online Application Last date14 September, 2025
Application FeeDetailed Information Given Below
Salary ₹25,500 to ₹81,100 (Pay Matrix Level – 4)
How to ApplyOnline
Official WebsiteVisit Here
Article TypeLatest Vacancy

Intelligence Bureau JIO Tech Vacancy : Vacancy Details

Intelligence Bureau JIO Tech Vacancy Notification 2025 PDF के तहत Junior Intelligence Officer के विभिन्न Category के पदों पर, भर्तियां ली जाएगी। यह भर्ती कुल 394 पदों पर जारी की गई है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई हैं:

Category No. of Vacancies
General /UR 157
OBC117
EWS32
SC60
ST28
Total No. of Vacancies 394 Vacancies

Intelligence Bureau JIO Tech Vacancy 2025 Important Dates

Intelligence Bureau Junior Officer Notification के तहत इस भर्ती के लिए सभी जरूरी तारीख को घोषित कर दिया हैं। जिसके अंतर्गत इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 अगस्त 2025 से शुरू किए जाएंगे। और आवेदन के अंतिम तिथि 14 सितंबर 2025 रखी गई है। अतः आप 23 अगस्त से 14 सितंबर 2025 से पहले पहले अपनी आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर ले।

EventImportant Dates
Notification Release Date 22 August 2025
Starting Date Of Online Application 23 August 2025
Last Date To Apply Online 14 September 2025
Fee Payment Last Date 14 September 2025
Admit Card Release Date Will Release Soon
Exam Date Will Release Soon

Intelligence Bureau JIO Tech Vacancy 2025 – Educational Qualification

IB Junior Intelligence Officer Grade- II के पदों पर केवल योग्य (Eligible) आवेदक ही अपना आवेदन कर सकता है। इस भर्ती के लिए अलग-अलग पदों भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। जिसके लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से Engineering Diploma / B.Tech/ B.Sc. / BCA में डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा इस भर्ती के विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी हेतु आप इसका Official Notification मैं पढ़ सकते हैं जिसका डायरेक्ट लिंक आज के आर्टिकल में दिया गया है।

Intelligence Bureau JIO Tech Vacancy 2025 – Age Limit

Junior Intelligence Officer के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा का भी निर्धारण किया गया है, जिसके अंतर्गत उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 27 वर्ष से ऊपर नहीं होनी चाहिए। 18 से 27 वर्ष अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। आयु सीमा का निर्धारण 14 सितंबर 2025 के आधार पर किया जाएगा।

Minimum Age18 Years.
Maximum Age 27 Years.
Age Limit CalculationAs on 14 September, 2025

Intelligence Bureau JIO Tech Vacancy 2025 – Application Fee

जूनियर इंटेलिजेंस ब्यूरो ऑफिसर के आवेदन के लिए उम्मीदवारों को उनकी आवेदन फीस का पता होना चाहिए। उम्मीदवारों के आवेदन फीस का निर्धारण, Category-Wise किया गया हैं, जिसके अंतर्गत General (UR) / OBC / EWS श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹650/- के आवेदन फीस का भुगतान करना है, और SC / ST / PWD श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹550/- की आवेदन फीस का भुगतान करना है। आप ऑनलाइन (नेट बैंकिंग यूपीआई / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड आदि) के माध्यम से कर सकते हैं।

CategoryApplication Fee
General (UR) / OBC / EWS ₹650/-
SC / ST / PWD ₹550/-
Payment ModeOnline (Through Debit Card / Credit Card / Net Banking/ UPI)

Intelligence Bureau JIO Tech Vacancy 2025 – Salary Details

अब जान लेते हैं, की Intelligence Bureau में Junior Intelligence Officer (Grade-III) की Post लिए उम्मीदवारो को कितनी मासिक Salary दी जाती हैं। इस भर्ती के चयनित उम्मीदवारों Pay Matrix-4 के अनुसार सैलरी दी जाती है, जिसमे उम्मीदवारों हर महीने ₹25,500 से 81,100 का Basic Pay दिया जाता है। इसके अलवा Central Govt. Allowances की सुविधाये भी दी जाती है।

Intelligence Bureau JIO Tech Vacancy 2025 – Selection Process

Junior Intelligence Officer के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को इसकी चयन प्रक्रिया को भी क्वालीफाई करना होगा। जो भी उम्मीदवार इस चयन प्रक्रिया को क्वालीफाई करेगा, उस उम्मीदवार को अंतिम रूप से इस भर्ती के लिए नियुक्ति मिलेगी। इस भर्ती की चयन प्रक्रिया इस प्रकार होगी:

  • Written Exam (100 marks)
  • Skill Test (30 Marks)
  • Interview Test (20 marks)
  • Documents Verification
  • Medical Examination
  • Medical Examination

Intelligence Bureau JIO Tech Vacancy 2025 – How to Apply Online (Step by Step Guide)

अब जान लेते हैं की इस भर्ती के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? Junior Intelligence Bureau की Online आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस भर्ती के लिए आप इसकी Official Website पर जाकर डायरेक्ट अपना आवेदन कर सकते है। इसकी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप नीचे दी गयी है:

  • सबसे पहले आपको की Official Website पर जाना है।
  • इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर Homepage पर आने के बाद आपको Intelligence Bureau (IB) JIO Tech Vacancy 2025 का ऑप्शन मिलेगा,
Intelligence Bureau JIO Tech Vacancy 2025
  • इसके बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा।
  • यहां आपको आपको Registration का ऑप्शन दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपने नाम, ईमेल ID, नंबर और अन्य बेसिक डिटेल भरकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लेना है।
  • रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आपको User ID और Password मिलेंगे, जिससे आपको Portal पर Login करना होगा।
  • Login के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा और आपके सामने Intelligence Bureau JIO Tech 2025 का ऑप्शन आएगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इस Junior Intelligence Bureau Officer का आवेदन फार्म खुल जाएगा,
  • इस आवेदन फार्म में आपको अपना नाम, पता, जन्मतिथि, श्रेणी और अन्य व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी है अब आपको अपने योग्यता और संबंधित कोर्स आदि जानकारी भरनी है।
  • अब आपको मांगे जाने वाले सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है और अपनी श्रेणी के अनुसार अपने आवेदन फीस का भुगतान करना है।
  • अब आपको आवेदन फार्म को Submit कर देना है।
  • इसके अलावा आवेदन फॉर्मे Submit के बाद आपको इसकी Application की Slip मिलेगी, जिसे आपको डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रख लेना है।

निष्कर्ष : New Intelligence Bureau JIO Tech Vacancy 2025 उन सभी के लिए सुनहरा मौका है जो Junior Intelligence Officer Grade-II (JIO-II/Tech के पदों पर भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। यदि आप भी इसकी की पात्रता (Eligibility) को पूरा करते हैं, तो 14 सितम्बर 2025 के पहले ही अपनी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर ले। आज के आर्टिकल में हमने Intelligence Bureau JIO Tech Recruitment 2025 से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करवा दी है।

आप इसकी Official Website पर जाकर डायरेक्ट अपना आवेदन कर सकते हैं। Intelligence Bureau JIO Tech Vacancy 2025 का Official Notification और Official Website का डायरेक्ट link आज के आर्टिकल में दिया हैं। उम्मीद करते हैं आपको आज का आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आपको आज का आर्टिकल पसंद है तो इसे अपने उन दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले। धन्यवाद!

Intelligence Bureau JIO Tech Vacancy 2025 : Quick Links

Direct Link to Apply Online Apply Now
Official Website Visit Here
Official Notification PDFDownload Now
Join Our WhatsApp Channel Join Now
Join Our Telegram Channel Join Now