LIC AAO & Assistant Engineer Recruitment 2025: Apply Online For 841 Vacancies | Check Complete details & Online Process

LIC AAO & Assistant Engineer Recruitment 2025 : अगर आप भी India की Best Insurance Company में Jobs की तलाश में हैं, या LIC Jobs 2025 की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका है। क्यूंकि लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (LIC) ने LIC AAO Recruitment 2025 और LIC Assistant Engineer Recruitment 2025 के विभिन्न पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिसके अंतर्गत LIC AAO Specialist, AAO Journalist & Assistant Engineer (AE) के 841 रिक्त पदों पर भर्तियां ली जाएगी। इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 16 अगस्त 2025 को शुरू कर दी गई, इच्छुक उम्मीदवार 8 सितंबर 2025 तक अपना आवेदन कर सकते हैं।

LIC AAO & Assistant Engineer Recruitment 2025 के लिए आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे, जो आपको LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डायरेक्ट करना होगा। हमारे द्वारा LIC AAO & Assistant Engineer Recruitment 2025 की Application Process और LIC की Website का Direct Link आज के आर्टिकल में दिया गया है, ताकि आपको किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।

इस LIC Bharti 2025 Notification के अनुसार, इच्छुक पुरुष और महिला आवेदक जिनकी आयु 21 से 30 वर्ष के बीच है, और जिन्होंने इस भर्ती से संबंधित शैक्षणिक योग्यताओं को पूरा करते हैं, वे इस भर्ती के लिए पात्र हैं। यदि आप LIC AAO & Assistant Engineer Recruitment 2025 की संपूर्ण जानकारी जैसे – Vacancy Details, Age Limit, Eligibility, Application Fee और Online Application Process जानना चाहते हैं तो आज के आर्टिकल में इन सभी के बारे में, विस्तार से चर्चा की गई हैं, ताकि आप आसानी से LIC AAO & Assistant Engineer Recruitment 2025 के लिए समय रहते अपना आवेदन कर सके, और LIC AAO (Specialist or Journalist) या LIC Assistant Engineer के पदों पर नौकरी पाने का सपना पूरा कर सकें।

LIC AAO & Assistant Engineer Recruitment 2025 – Overview

Name of the Post LIC AAO & Assistant Engineer Recruitment 2025
Recruitment OrganizationLife Insurance Corporation of India
Post Name LIC AAO & Assistant Engineer (Various Post )
Total Post841
Online Application Start Date16 August, 205
Online Application Last date08 September, 2025
Application FeeGiven Below
Age Limit21 to 30
Educational QualificationDetailed Information Given Below
How to ApplyOnline
Official WebsiteVisit Here

LIC AAO & Assistant Engineer Recruitment 2025 – Important Dates

LIC AAO और Assistant Engineer के विभिन्न पदों के लिए भर्ती का अधिकारिक नोटिफिकेशन 15 अगस्त 2025 को रिलीज कर दिया गया था। और अब इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 अगस्त 2025 से शुरू कर दी गई है, यह आवेदन प्रक्रिया 08 सितंबर 2025 तक चलेगी। उम्मीदवार जल्द से जल्द अपनी आवेदन पूरा करने ले। इसके अलावा इस भर्ती की Application Fee जमा करने की अंतिम तिथि 08 सितंबर 2025 है, LIC AAO & Assistant Engineer Recruitment 2025 Application Fee की जानकारी नीचे दी गई है।

Recruitment Notification Release Date15 August, 2025
Application Form Start Date16 August, 2025
Application Form Last Date08 September, 2025
Fee Payment Last Date08 September, 2025
LIC Preliminary Exam03 October, 2025
LIC Mains Exam11 November, 2025
Admit Card7 to 10 Days Before Exam
Interview DateDate Will Release Soon

LIC AAO & Assistant Engineer Recruitment 2025 : Post-Wise Vacancy Details

LIC AAO & Assistant Engineer Notification 2025 PDF के तहत LIC AAO & Engineer के विभिन्न पदों पर, भर्तियां ली जाएगी। यह भर्ती कुल 841 पदों पर जारी की गई है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई हैं:

Category No. of PostEducational Qualification
Assistant Engineer (Civil) 50सिविल इंजीनियरिंग में B.E. / B.Tech Degree और कम से कम 3 साल का अनुभव
Assistant Engineer (Electrical) 31इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में B.E. / B.Tech Degree और कम से कम 3 साल का अनुभव
AAO (Actuarial) 30मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री और IAI/FoA Degree के कम से कम 6 Actuarial Paper पास
AAO (Legal) 30LLB की Degree (कम से कम 50% जबकि SC/ST/PwBD के लिए 45% अंक से पास)
AAO (Company Secretary – CS) 10मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री और ICSI की Membership
AAO (Chartered Accountant – CA) 30मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री और ICAI Final Exam पास ICAI की Membership
AAO (Insurance Specialist) 310Graduation Degree, साथ ही Fellowship of Insurance Institute of India (Life) के साथ 5 साल का अनुभव।
AAO (Generalist) 350किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से, किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री (Bachelor’s Degree In Any Stream)।
Total Post (AE + AAO Specialist + Generalist)841 Posts

LIC AAO & Assistant Engineer Recruitment 2025 – Educational Qualification

LIC AAO & Assistant Engineer Recruitment 2025 के लिए अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग-अलग रखी गई है। उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले अपनी शैक्षणिक योग्यता की पुष्टि कर लेनी चाहिए। हमारे द्वारा नीचे सभी पदों के लिए आवश्यक योग्यताएं दी गई है।

Category Educational Qualification
Assistant Engineer (Civil) सिविल इंजीनियरिंग में B.E. / B.Tech Degree और कम से कम 3 साल का अनुभव
Assistant Engineer (Electrical) इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में B.E. / B.Tech Degree और कम से कम 3 साल का अनुभव
AAO (Actuarial) मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री और IAI/FoA Degree के कम से कम 6 Actuarial Paper पास
AAO (Legal) LLB की Degree (कम से कम 50% जबकि SC/ST/PwBD के लिए 45% अंक से पास)
AAO (Company Secretary – CS) मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री और ICSI की Membership
AAO (Chartered Accountant – CA) मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री और ICAI Final Exam पास ICAI की Membership
AAO (Insurance Specialist) Graduation Degree, साथ ही Fellowship of Insurance Institute of India (Life) के साथ 5 साल का अनुभव।
AAO (Generalist) किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से, किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री (Bachelor’s Degree In Any Stream)।

LIC AAO & Assistant Engineer Recruitment 2025 – Age Limit Criteria

जो भी आवेदक LIC में AAO (Specialist, Generalist) और Assistant Engineer के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें पहले अपनी आयु सीमा की पुष्टी कर लेनी चाहिए। क्योंकि इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा का निर्धारण किया गया है, जिसके अंतर्गत उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्षअधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है। आयु सीमा का निर्धारण 01 अगस्त 2025 के आधार पर किया जाएगा। अतः जो भी उम्मीदवार 21 से 30 साल के बीच में है, उन उम्मीदवार की आयु इस भर्ती के योग्य (Eligible) है।

Minimum Age Limit21 Years.
Maximum Age Limit30 Years.
Age Limit CalculationAs on 01 August, 2025

LIC AAO & Assistant Engineer Recruitment 2025 – Application Fee

LIC AAO & Assistant Engineer Vacancy 2025 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इसके आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। यह आवेदन शुल्क कैटिगरी वाइज रखा गया है जिसके अंतर्गत जो भी उम्मीदवार General या OBC से हैं, उन्हें ₹700/- + GST Charges की आवेदन फीस का भुगतान करना है, इसके अलावा जो उम्मीदवार SC / ST / PwBD Category से उनका आवेदन शुल्क ₹85 + GST हैं। उम्मीदवारों को अपने आवेदन फीस का भुगतान Online (UPI, Net Banking, Credit Card, Debit Card) से करना हैं।

Category Application Fee
General / OBC₹700/- + GST Charges
SC / ST / PwBD ₹85 + GST
Payment MethodOnline (UPI, Net Banking, Credit Card, Debit Card)

How to Apply Online For LIC AAO & Assistant Engineer Recruitment 2025

अब जान लेते हैं, की योग्य आवेदक LIC AAO & Assistant Engineer के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी आवेदन प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप नीचे दी गई है, जो निम्नलिखित है:

  • सबसे पहले आपको LIC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसकी Official Website के Homepage पर आपको Career का ऑप्शन मिलेगा उसे पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Recruitment of AE/AAO 2025 का ऑप्शन मिलेगा, आपको उसे पर क्लिक करना है।
  • सबसे पहले आपको इसकी Registration प्रक्रिया को पूरा करना होगा, जिसके लिए आपको New Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपको पूछे जाने वाली सभी जानकारी भरनी है।
  • सभी जानकारी देने के बाद आपको Registration Number और Password मिल जाएगा।
  • आपको इन Registration Number और Password से Login करना हैं।
  • अब आपके सामने LIC AAO & Assistant Engineer Recruitment 2025 Application Form खुल जाएगा।
  • आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछे जाने वाले सभी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी और पद डिटेल भरनी है।
  • और मांगे जाने वाले डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है और अपनी कैटेगरी के अनुसार अपने आवेदन फीस का भुगतान करना है।
  • अब आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने फार्म को सबमिट कर देना है।
  • Application Form को Submit करने के बाद आपको इसकी Fee Receipt और From का प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।
  • इस तरह आप आसानी से LIC AAO & Assistant Engineer bharti के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं।

निष्कर्ष : LIC AAO & Assistant Engineer Recruitment 2025 उन सभी उम्मीदवारों के लिए बहुत अच्छा अवसर है जो LIC (Life Insurance In India) में AAO & Assistant Engineer के पदों की तैयारी कर रहे हैं। LIC के AAO & Assistant Engineer के विभिन्न पदों पर कुल 841 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है, इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी हैं।

अतः यदि आप भी इस भर्ती के लिए अपना आवेदन करना चाहते हैं, और इस भर्ती के लिए Eligible हैं तो LIC की आधिकारिक वेबसाइट से अपना डायरेक्ट आवेदन कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं आपको आज का आर्टिकल पसंद आया होगा, और आपको LIC AAO & Assistant Engineer Recruitment 2025 से जुड़ी सभी जानकारी मिल गई होगी। इस Post को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूल जो LIC के AAO & Assistant Engineer के पदों पर भर्ती प्राप्त करना चाहते हैं। धन्यवाद!

LIC AAO & Assistant Engineer Recruitment 2025 : Quick Links

Apply OnlineApply Now
Official NotificationDownload Now
Official WebsiteVisit Here