New SSC CGL Exam Date 2025 : Check New Schedule, Admit Card, Exam Pattern & Latest Details

New SSC CGL Exam Date 2025 : Staff Selection Commission (SSC) द्वारा होने वाले SSC CGL Tire 1 Exam 2025 लाखो अभ्यर्थियों के लिए सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा में से एक है। पहले यह परीक्षा अगस्त 2025 में होने वाली थी लेकिन तकनीकी समस्याओं और पोर्टल में आई कमियों की वजह से इस परीक्षा को स्थगित (postpone) कर दिया गया है। अब उम्मीदवार को New SSC CGL Exam Date 2025 का इंतजार है। और संभावना जताई जा रही है कि यह परीक्षाएं सितंबर 2025 के पहले सप्ताह में आयोजित हो सकती हैं।

New SSC CGL Exam Date 2025 का Official Notice, शिफ्ट टाइमिंग, एग्जाम सिटी स्लिप और SSC CGL Admit Card 2025 की पूरी जानकारी SSC आयोग द्वारा वेबसाइट पर जारी की जाएगी। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह अपनी तैयारी को लगातार जारी रखें और समय-समय पर SSC की Official Website का पोर्टल चेक करते रहे।

New SSC CGL Exam Date 2025 को लेकर उम्मीदवारों के बीच उत्साह के साथ-साथ चिंता भी बनी हुई है क्योंकि बार-बार परीक्षा स्थगित होने से कहीं छात्रों का शेड्यूल काफी प्रभावित हुआ है। फिर भी, आयोग ने इस बार OTR (One Time Registration) को Edit करने की सुविधा दी हैं। अगर आप भी SSC CGL Exam मे बैठने वाले हैं तो आपको SSC CGL Exam Pattern 2025, Negative Marking, Admit Card Download Process, Exam Slip और New SSC CGL Exam Date 2025 से संबंधित सभी जानकारी जानना जरूरी है। आज के आर्टिकल में हम इन्ही सभी डिटेल्स के बारे में चर्चा करने वाले हैं अतः हमारे साथ अंत तक बने रहिए।

New SSC CGL Exam Date 2025 – Overview

Name Of ArticleNew SSC CGL Exam Date 2025 –
Conduct ByStaff Selection Commission (SSC)
Examination NameSSC CGL Tire 1 Exam 2025
Earlier Exam Date13 August, to 30 August, 2024
New Exam Date (Expected)First September of Week (Expected)
Admit Card Released DateNot Released Yet
Article TypeExam Date
Official WebsiteVisit Here

New SSC CGL Exam Date 2025 – Kab Hoga Exam?

New SSC CGL Exam Date 2025 को अभी तक आधिकारिक रूप से जारी नहीं किया गया है। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि CGL Tire 1 Exam को सितंबर 2025 तक जारी कर दिया जाए। पहले इसकी परीक्षा तिथियां 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025 जारी की गई थी, लेकिन इन्हें स्थगित कर दिया गया। और SSC CGL Tire 1 की परीक्षा तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। आप इसका Official Notice SSC की वेबसाइट से देख सकते हैं जिसका लिंक हमारे द्वारा नीचे दिया गया है।

Event Important Dates
Earlier Exam Date13 August, to 30 August, 2024
New Exam Date (Expected)First September of Week (Expected)

SSC CGL Tire 1 Admit Card 2025 Kab Aayega

अभी तक SSC CGL Tire 1 के Admit Card को भी आधिकारिक रूप से नहीं जारी किया गया है। लेकिन एडमिट कार्ड को भी परीक्षा से लगभग 7 से 10 दिन के भीतर जारी किया जाता है। एडमिट कार्ड जारी होने से पहले उम्मीदवारों के लिए Exam Slip जारी की जाती है जिसमें परीक्षा केंद्र की जानकारी होती है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको हमारे द्वारा दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। जिसकी जानकारी नीचे दी गई हैं।

How to Download SSC CGL Admit Card 2025 (Step by Step Process)

अब जान लेते हैं कि उम्मीदवार SSC CGL Admit Card 2025 जारी होने के बाद इसे ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकते हैं? संभावना बताई जा रही है New SSC CGL Exam Date 2025 और इसका SSC CGL Tire Admit Card को एक साथ जारी कर दिया जाए। Admit Card Download करने की Step by Step Process नीचे दी गई हैं:

  • उम्मीदवार को सबसे पहले SSC की Official Website पर जाना हैं। (SSC Official Website Is Given Below)
  • इसकी ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर आपको Admit Card का Section मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
New SSC CGL Exam Date 2025
New SSC CGL Exam Date 2025
  • इसके बाद एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • यहां आपको अपने Registration Number और Date Of Birth से login करना हैं।
  • अब आपके सामने SSC CGL Admit Card 2025 Download का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना Admit Card Download करके इसका Print Out निकलवा कर अपने पास रख लेना है।

SSC CGL Tier-1 Exam Pattern 2025

SSC CGL Tier-1 Exam 2025 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Best Test – CBT) होगी।

निष्कर्ष : लाखों उम्मीदवार द्वारा New SSC CGL Exam Date 2025 कभी सभी से इंतजार किया जा रहा है, इस पर परीक्षा का शेड्यूल बिगड़ने से कहीं छात्रों को दिक्कत जरूर हुई है, पहले इसकी परीक्षाएं 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025 तक आयोजित की जानी थी। लेकिन उसे स्थगित कर दिया गया। अब उम्मीद है कि सितंबर 2025 में ही है परीक्षा बिना किसी तकनीकी समस्या के होंगी। और अभी तक इसका एडमिट कार्ड भी नहीं जारी किया गया है,

SSC CGL का Admit Card भी New SSC CGL Exam Date 2025 के साथ ही जारी किया जाएगा। आप SSC CGL Tire- 1 2025 का Admit Card, SSC की Official Website से Direct अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया हमारे द्वारा दी गई है। आशा करते हैं आपको आज का आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आपको आज का आर्टिकल पसंद आए तो उसे शेयर करना ना भूले। धन्यवाद!

New SSC CGL Exam Date 2025 – Important Dates

Direct Link To Download SSC CGL Admit Card 2025 Download Download Here (Link Will Active Soon)
SSC Official WebsiteClick Here For SSC Official Website
Join Our Telegram Channel Join Here
Join Our WhatsApp Channel Join Here

New SSC CGL Exam Date 2025 – FAQ’s

Q1. New SSC CGL Exam Date 2025 क्या हैं?

Ans. SSC CGL Tire – 1 की परीक्षा सितंबर 2025 के पहले हफ्ते में आयोजित की जाने की संभावना जताई जा रही है।

Q2. SSC CGL Admit Card 2025 कब जारी होगा?

Ans. इस परीक्षा का Admit Card, New SSC CGL Exam Date 2025 से लगभग 7 से 10 दिन पहले जारी किया जाएगा।

Q3. SSC CGL Exam Pattern 2025 कैसे होगा?

Ans. Tier-1 CBT Exam होगा, जिसमें 100 प्रश्न होंगे और पेपर पूरा 200 अंकों का होगा। और हर गलत उत्तर पर 0.50 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग होगी।

Q4. SSC CGL Exam City Slip कैसे check करें?

Ans. उम्मीदवार SSC की Official Website पर Login करके Exam City Slip डाउनलोड की जा सकती है।

Q5. क्या, SSC CGL Tire-1 Exam हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होगी।

Ans. हाँ, यह Exam हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में होगा।