Rajasthan 4th Grade Exam 2025 : Check RSMSSB Group D Exam Schedule, Admit Card & Latest Updates

Rajasthan 4th Grade Exam 2025 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने Rajasthan 4th Grade Exam 2025 की तारीख को आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया है। जिसके अंतर्गत जिन भी अभ्यर्थीयों ने Rajasthan Group D Vacancy 2025 के लिए अपना आवेदन किया था और अब वह बेसब्री से इसकी परीक्षा तिथि का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए बड़ी अपडेट हैं। इस बार Rajasthan 4th Grade Exam 2025 की तिथियां 19 सितंबर, 20 सितंबर और 21 सितंबर, 2025 रखी गई है।

यह परीक्षा तीन दिन तक प्रतिदिन, दो-दो पारियों में आयोजित होगी, जिसके अंतर्गत उसकी पहली पारी सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 तक रहेगी और फिर दूसरी पारी 3:00 से लेकर शाम 5:00 बजे तक रहेगी। जिसमें कुल 6 शिफ्ट में परीक्षा पूरी होगी। Rajasthan 4th Grade Exam 2025 के अंतर्गत लगभग हजारों उम्मीदवारों ने अपना आवेदन किया है। इस भर्ती के तहत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (Peon, Class 4 Employee) के कुल 53,000 से ज्यादा पदों पर नियुक्तिया की जाएगी।

Rajasthan 4th Grade Exam 2025 को ऑफलाइन मोड पर लिया जाएगा जो OMR Sheet आधारित होगा इसमें दसवीं कक्षा स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे। और इसके अलावा Rajasthan 4th Grade Exam 2025 का एडमिट कार्ड भी परीक्षा के 5 से 7 दोनों के बीच में जारी किया जाएगा। यदि आप भी Rajasthan 4th Grade Exam 2025 में बैठने वाले हैं,

तो आज का आर्टिकल आपके लिए बड़ा ही काम का होने वाला है। क्योंकि आज के आर्टिकल में हम आपको इस परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी जैसे इसका Exam Pattern, Syllabus, Admit Card Download Process से संबंधित संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। अतः हमारे साथ अंत तक बने रहिए।

Rajasthan 4th Grade Exam Date 2025 – Overview

Name Of ArticleRajasthan 4th Grade Exam Date 2025
Conduct BodyRajasthan Subordinate And Ministerial Service Selection Board (RSMSSB)
Post NameRajasthan Group D Employee
Advt. No. 19/2024
Total Vacancy53749 Posts
Exam Date 19, 20 & 21 September, 2025
Admit Card Released Date3 to 4 Days Before Exam
Exam TypeMCQ type
Exam Duration2 Hours
Total Marks200 Marks
Job Location Rajasthan
Official WebsiteVisit Here
Article TypeExam Date

Rajasthan 4th Grade Exam Date 2025 Latest Updates

हाल ही में, Rajasthan Subordinate And Ministerial Service Selection Board (RSMSSB) ने Rajasthan 4th Grade Exam 2025 को जारी किया है। जिसके अंतर्गत इसकी परीक्षाएं 19, 20 और 21 सितंबर को होगी। इस परीक्षा को 3 दिन में प्रतिदिन दो पारियों में आयोजित किया जाएगा, यानी कि इसकी कुल 6 शिफ्ट होंगी।

जिसमें से इसकी पहली शिफ्ट इसकी पहली पारी सुबह 10:00 बजे से 12:00 तक और दूसरी पारी दोपहर 3:00 से 5:00 तक होगी। उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचना होगा क्योंकि परीक्षा शुरू होने से ठीक 1 घंटे पहले ही गेट बंद कर दिया जाएगा। और इसके अलावा, यदि इसके एडमिट कार्ड की बात करें तो Rajasthan Group D का एडमिट कार्ड Rajasthan 4th Grade Exam 2025 से 5 से 7 दिन पहले जारी किया जाएगा, जिसे आप RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajasthan 4th Grade Exam Pattern 2025

Rajasthan 4th Grade Exam 2025 को 19 से लेकर 21 सितंबर 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा। अतः आपको इसका Exam Pattern की जानकारी होनी चाहिए। हमारे द्वारा नीचे Rajasthan 4th Grade Exam Pattern 2025 से संबंधित जानकारी जैसे विषय, प्रश्न, कुल अंक आदि के बारे में जानकारी दी गई है, जो की निम्नलिखित है:

  • परीक्षा का स्तर राजस्थान बोर्ड की 10वीं कक्षा पर आधारित होगा।
  • प्रत्येक प्रश्न के 5 विकल्प होंगे, अगर उत्तर नहीं पता तो अभ्यर्थी को Option E भरना अनिवार्य होगा।
  • Total Question : 120
  • Total Marks : 200
  • Time Duration : 2 Hours
  • Question Type : Objective Type (MCQ) OMR- Based
  • Negative Marking : 1/3 (1/3 Marks Will Be Deducted On Every Wrong Question)
Subject Total Question
सामान्य हिंदी 20
सामान्य अंग्रेजी15
सामान्य गणित15
राजस्थान का भूगोल20
राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति 20
भारतीय संविधान (5) एवं राजस्थान राज्य में राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था (5)10
सामान्य विज्ञान 05
समसामयिक घटनाएं (भारत (5), राजस्थान (5)10
बेसिक कंप्यूटर 05
कुल120 Question (200 Marks)

How to Download Rajasthan 4th Grade Admit Card 2025? (Step by Step Process)

अब जान लेते हैं कि अपना Rajasthan Group D Admit Card 2025 Release होने के इसे घर बैठे ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकते हैं? इसकी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप नीचे दी गई है। जिसे Follow करके आप अपने एडमिट कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है (जिसका डायरेट लिंक आज की आर्टिकल में दिया गया है।)
Rajasthan 4th Grade Exam 2025
Rajasthan 4th Grade Exam 2025
  • यहाँ आपको Rajasthan 4th Grade 2025 Admit Card/ Hall Ticket का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना Application Number & Date Of Birth दर्ज करना है और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको आपके लैपटॉप या मोबाइल की स्क्रीन पर Rajasthan 4th Class Admit Card 2025 दिख जाएगा।
  • आपको इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लेना है, और इसका कलर प्रिंट आउट निकलवा लेना है।

निष्कर्ष : आखिरकार Subordinate And Ministerial Service Selection Board (RSMSSB) द्वारा Rajasthan 4th Grade Exam 2025 की तिथियां को आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया गया है। इस भर्ती की परीक्षा 19, 20 और 21 सितंबर 2025 को 6 पारियों में ली जाएगी। इसके अलावा RSMSSB Group D Exam 2025 के Admit Card को भी इसकी परीक्षा तिथि से 5 से 7 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा।

जिसे आप RSMSSB की Official Website के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक और प्रक्रिया हमारे द्वारा दी गई है।उम्मीद करते हैं आपको Rajasthan 4th Grade Exam 2025 की तिथियों, Exam Pattern, Syllabus, Admit Card और इसकी Download Process से संबंधित सभी जानकारी मिल गई हो।

आज का आर्टिकल उन उम्मीदवारों के लिए बेहद जरूरी था जो Rajasthan 4th Grade Vacancy 2025 की तैयारी कर रहे हैं। आशा करते हैं, आपको हमारे द्वारा दिए गए जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपको आज का आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले Rajasthan 4th Grade Exam 2025 से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है। धन्यवाद!

Rajasthan 4th Grade Exam 2025 – Quick Links

Download Rajasthan 4th Grade Exam Date 2025 NoticeClick Here For Exam Notice
Download Syllabus And Exam PatternDownload Now
Direct Link To Download Rajasthan 4th Grade Admit Card 2025Download Now (Link Will Active Soon)
Official WebsiteClick Here For RSMSSB Official Website
Join Telegram Channel Join Now
Join WhatsApp Channel Join Now

FAQ’s – Rajasthan 4th Grade Exam 2025

Q1. Rajasthan 4th Grade Exam 2025 कब होगा?

Ans. Subordinate And Ministerial Service Selection Board (RSMSSB) ने आधिकारिक तौर पर इसी की परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है, जिसके अंतर्गत Rajasthan 4th Grade Exam 2025 का आयोजन 19, 20 और 21 सितंबर 2025 को होगा।

Q2. Rajasthan 4th Grade Exam 2025 कितने शिफ्ट में होगा?

Ans. यह परीक्षा कुल 6 शिफ्ट में होगी। प्रत्येक दिन दो परियां रहेगी सुबह 10:00 से 12:00 तक और दोपहर 3:00 से 5:00 तक।

Q3. Rajasthan 4th Grade Admit Card 2025 कब रिलीज होगा?

Ans. इस भर्ती के एडमिट कार्ड को परीक्षा तिथि से लगभग एक सप्ताह पहले यानी की 9 से 12 सितंबर के बीच आधिकारिक रूप से जारी किया जाएगा। जिसे आप RSMSSB के आधिकारिक वेबसाइट से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

Q4. Rajasthan 4th Grade Exam का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

Ans. उम्मीदवार RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट से Application Number Or Date Of Birth के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Q5. Rajasthan 4th Grade Exam 2025 में कितने पदों पर भर्ती होगी?

Ans. इस बार 53,000+ पदों पर चतुर्थ श्रेणी (Group D) कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है।