Rajasthan Patwari Cut Off 2025 : Check Category Wise Cut-Off, Result Date & Merit List Expected Dates | Check Complete Details

Rajasthan Patwari Cut Off 2025 : Rajasthan Subordinator and Ministerial Service Selection Board (RSMSSB) द्वारा आयोजित राजस्थान पटवारी परीक्षा 2025, को 17 अगस्त को दो शिफ्ट में सफलतापूर्वक हुई थी। इस भर्ती परीक्षा में लाखों अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, और अब उम्मीदवार द्वारा बेसब्री से Rajasthan Patwari Result 2025 और Rajasthan Patwari Cut Off 2025 का इंतजार किया जा रहा है। राजस्थान पटवारी परीक्षा का रिजल्ट अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा, साथ ही Rajasthan Patwari Category Wise Cut Off Marks 2025 भी RSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर Upload किये जायेंगे।

इस बार का Rajasthan Patwari Exam 2025 स्तर आसान से माध्यम रहा हैं, जिसमे Hindi, Reasoning और Mathematic के प्रश्न सरल रहे, जबकि English और Current Affairs ने अभ्यर्थियों की थोड़ी मुश्किलें बढ़ाई। विशेषज्ञ उनका अनुमान है कि Rajasthan Patwari Cut Off 2025 Expected (General, OBC, SC, ST, MBC,) पिछले वर्ष की तुलना में थोड़ी ऊंची रह सकती है। खासकर General Category Patwari Cut off 224 अंक से 230 अंक के बीच में रहने की संभावना जताई जा रही है।

यदि आप भी Rajasthan Patwari Cut Off 2025 PDF Download, RSMSSB Cut-off Category Wise List और Expected Cut Off Analysis की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आज के आर्टिकल में इन सभी विषयों के बारे में चर्चा की गई है। अतः हमारे साथ अंत तक बने रहिये।

Rajasthan Patwari Cut Off 2025 : Overview

Name Of the PostRajasthan Patwari Cut Off 2025
Organization Rajasthan Subordinator and Ministerial Service Selection Board (RSMSSB)
Name of the PostRajasthan Patwari (राजस्थान पटवारी )
Total Post3705
Exam Date17 August, 2025
Answer Key Release Date (Expected)September, 2025
Result & Cut-Off Release Date (Expected)October, 2025 (In 1st Week)
RSMSSB Official WebsiteClick Here

Rajasthan Patwari Cut Off 2025 Latest Update

राजस्थान पटवारी परीक्षा 2025 को 17 अगस्त 2025 को सफलतापूर्वक आयोजित कराया गया था, और अब अनुमान लगाया जा रहा है, की Rajasthan Patwari Official Answer Key 2025, को सितंबर में जारी किया जाएगा। और इसके अलावा Rajasthan Patwari Result 2025 और Category Wise Cut Off Marks को अक्टूबर, 2025 को जारी किया जाएगा। और इसके अलावा परीक्षा बोर्ड के अनुसार पटवारी रिजल्ट दिवाली से पहले ही जारी कर दिया जाएगा। अतः यदि आप भी Rajasthan Patwari Result या Cut-Off Latest Updates के लिए, RSMSSB की Official Website चेक करते रहे।

Rajasthan Patwari Result 2025 kab Aayega?

Rajasthan Subordinator and Ministerial Service Selection Board (RSMSSB) द्वारा राजस्थानी पटवारी का रिजल्ट अक्टूबर के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। जिसे आप RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डायरेक्ट अपना Result डाउनलोड कर सकते हैं। और अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही, Merit List, Selection List और Final Cut Off List भी जारी की जाएगी। यानी की अभ्यर्थीयों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, और दिवाली से पहले ही Rajasthan Patwari Cut Off 2025 और Result जारी कर दिया जाएगा।

Rajasthan Patwari Expected Cut Off 2025 (Category Wise)

2025 में, राजस्थान पटवारी के संभावित कट ऑफ मार्क्स, इस प्रकार रहने की संभावना है। हालांकि Official Cut-off 2025 नहीं है, बल्कि एक अनुमान है, (Expected Cut Off) है। असली Cut-Off Rajasthan Patwari Result 2025 के साथ ही जारी की जाएगी।

Category Male Cut Off (Expected) Female Cut Off (Expected)
General 224 – 230 219 – 224
OBC 220 – 224 216 – 220
EWS 215 – 220 210 – 215
MBC216 – 220 212 – 216
SC208 – 212 203 – 208
ST205 – 210 200 – 205

How to Check Rajasthan Patwari Cut Off 2025 (Step by Step Process)

अब जान लेते हैं, की आप Rajasthan Patwari Official Cut Off 2025 जारी होगा, तो आप अपने Cut Off marks कैसे check कर सकते हैं? हमारे द्वारा Rajasthan Patwari Cut Off 2025 को Check & Download की Process स्टेप बाय स्टेप नीचे दी गई हैं, जो की निम्नलिखित हैं:

  • सबसे पहले आपको RSMSSB की Official Website पर जाना है।
  • आपको इसकी Website के Candidate Corner में Result वाले Section में जाना हैं।
  • यहाँ आपको Rajasthan Patwari Cut Off & Result 2025 का Link मिलेगा, आपको इस Link पर Click करना हैं।
  • आप Download के Option पर Click करके राजस्थान पटवारी रिजल्ट और कट-ऑफ़ 2025 की PDF को Download कर सकते हैं।
  • और अपने Category Wise Cut Off Marks check कर सकते हैं।

निष्कर्ष : राजस्थान पटवारी की परीक्षा को 17 अगस्त 2025 को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था। और अब सभी उम्मीदवारो की निगाहे Rajasthan Patwari Cut Off 2025 और Result पर टिकी हुई है। इसके रिजल्ट और कट ऑफ अक्टूबर,2025 में जारी होने की संभावना है। आप RSMSSB की Official Website पर जाकर डायरेक्ट अपना Rajasthan Patwari Cut Off & Result Download कर सकते है, जिसकी प्रक्रिया हमारे द्वारा दी गई है। उम्मीद है, आपको हमारे द्वारा दी जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी, ऐसी ही Latest Update के लिए हमें फॉलो करना ना भूले। धन्यवाद!

Rajasthan Patwari Cut Off 2025 : Important Links

Download Rajasthan Patwari Cut Off & Result 2025Click Here (Expected Date in first week of October)
RSMSSB Official WebsiteClick Here
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Telegram Channel Join Now

Rajasthan Patwari Cut Off 2025 : FAQ

1. Rajasthan Patwari Cut Off 2025 कब Release होगा?

Ans. Rajasthan Subordinator and Ministerial Service Selection Board (RSMSSB) द्वारा राजस्थान पटवारी के Cut Off Marks अक्टूबर के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा।

2. Rajasthan Patwari Result 2025 कब Release आएगा?

Ans. राजस्थान पटवारी का रिजल्ट भी अक्टूबर के पहले सप्ताह में, Cut off Marks के साथ ही जारी होगा।

3. Rajasthan Patwari Expected Cut Off 2025 General Category के लिए कितनी रह सकती है।

Ans. अनुमान लगाया जा रहा है, की General Category Expected Cut Off marks 240 से 230 के बीच रह सकता है।

4. Rajasthan Patwari Exam 2025 में Negitive Marking क्या है?

Ans. हाँ, इस परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 की नेगेटिव मार्किंग होगी।

5. अपना Rajasthan Patwari Cut Off & Result 2025 को चेक और डाउनलोड कैसे करें?

Ans. आप RSMSSB की Official Website पर जाकर डायरेक्ट अपना Cut off और Result को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।