RPSC Senior Teacher Recruitment 2025 : 6500 Vacancies for Hindi, English, Math, Science Govt. Teacher | Check Official Notification, Eligibility, Last Date & Process

RPSC Senior Teacher Recruitment 2025 : अगर आप भी Rajasthan में सरकारी नौकरी (Government Jobs in Rajasthan) की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ा मौका है, क्यूंकि Rajasthan Public Service Commission(RPSC) ने RPSC Senior Teacher Recruitment 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसके अंतर्गत कुल 6500 पदों पर Rajasthan Senior Teacher के पदों पर भर्ती ली जाएगी, जिसमे Hindi, English, Mathematics, Sanskrit, Social Science, Urdu Panjabi, आदि विषय शामिल हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 अगस्त 2025 से शुरू कर दी थी, आप RPSC की Official Website जा कर Direct अपना आवेदन कर सकते हैं, हमारे द्वारा इसकी आवेदन प्रक्रिया का Direct Link और Process बताया गया हैं।

इस बार की RPSC Senior Teacher Vacancy 2025 उन सभी अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका हैं, जो Graduation + B.Ed/D.Ed (NCTE Approved) हैं, और Rajasthan Senior Teacher का सपना देख रहे हैं। RPSC Senior Teacher Recruitment 2025 में आवेदन से पहले आपको इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी जैसे RPSC Senior Teacher Online Form Link, Application Fee, Age Limit, Subject-Wise Vacancy, Educational Qualification और Last Date पता होनी चाहिए। आज के आर्टिकल में हम आपको इन सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। अतः हमारे साथ अंत तक बने रहिये।

RPSC Senior Teacher Recruitment 2025 – Overview

Name of the Post RPSC Senior Teacher Recruitment 2025
Recruitment OrganizationRajasthan Public Service Commission(RPSC)
Post Name Rajasthan Senior Teacher
Total Post6500
Online Application Start Date19 August, 205
Last day to Apply Online17 September, 2025
Age Limit18 to 40
Educational QualificationPost – Wise (Detailed Information Given Below)
How to ApplyOnline
Official WebsiteVisit Here

RPSC Senior Teacher Recruitment 2025 Subject – Wise Post Details

Rajasthan Public Service Commission(RPSC) द्वारा राजस्थान विशिष्ट अध्यापक भर्ती के 6500 पदों पर भर्ती ली जाएगी, जो अलग-अलग विषय पर होगी, हमारे द्वारा इसकी Subject – Wise Post Details नीचे दी गई है:

Subject – Wise Post DetailsNo. of Posts
Hindi Teacher 1052
English Teacher 1305
Sanskrit Teacher 940
Mathematics Teacher1385
Science Teacher 1355
Social Science Teacher 401
Urdu Teacher 48
Panjabi Teacher11
Sindhi Teacher 02
Gujarati Teacher01
Total Posts6500 Posts

RPSC Senior Teacher Recruitment 2025 – Important Dates

राजस्थान सीनियर अध्यापक के पदों पर आवेदन करने के लिए आपको इसकी तिथियां के बारे में पता होना चाहिए। इस भर्ती के आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो 19 अगस्त 2025 को हुई थी, और इसकी आवेदन की अंतिम तिथि 17 सितम्बर, 2025 रखी गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है। अतः आप 17 सितम्बर, 2025 से पहले पहले अपने आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ले।

Official Notification Release Date18 August, 2025
Application Start Date19 August, 2025
Last Day to Apply Online17 September, 2025
Fee Payment Last Date17 September, 2025
Admit Card Release DateNotify Soon
Exam Date (Expected)Notify Soon

RPSC Senior Teacher Recruitment 2025 Age Limit Criteria

Rajasthan Senior Teacher bharti पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा का निर्धारण 01 जनवरी, 2026 के अनुसार किया जाएगा। इसके अलावा सरकारी नियम अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाती है, जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए आप इस भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं, जिसका Direct Link हमारे द्वारा नीचे दिया गया है।

Minimum Age Limit (न्यूनतम आयु सीमा)18 Years
Maximum Age Limit (अधिकतम आयु सीमा)40 Years
Age Limit Calculation (आयु सीमा का निर्धारण)As On 01 January, 2026
Age Relaxation (आयु में छूट)As Per Govt. Rule

RPSC Senior Teacher Recruitment 2025 – Subject – Wise Educational Qualification

Rajasthan Senior Teacher के पदों पर भर्ती प्राप्त करने के लिए आपको इसकी शैक्षणिक योग्यताओं को भी पूरा करना होगा। यह योग्यताएं विषयो के अनुसार रखी गई है, जिसमे उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Graduation + B.Ed/D.Ed (NCTE Approved) के साथ उस विषय में Degree होना अनिवार्य हैं, जैसे :

SubjectEducation Qualificational
Hindi Teacher उम्मीदवार का किसी मान्यता संस्थान या यूनिवर्सिटी से हिंदी विषय में ग्रेजुएट या समकक्ष होना चाहिेए और साथ ही वह B.Ed/D.Ed पास भी होना चाहिए।
English Teacher English विषय में ग्रेजुएशन के साथ NCTE से मान्यता प्राप्त B.Ed/D.Ed।
Sanskrit Teacher संस्कृत विषय में ग्रेजुएशन के साथ NCTE से मान्यता प्राप्त B.Ed/D.Ed।
Mathematics Teacher
ग्रेजुएशन में Mathematics Subject के साथ शिक्षण की डिग्री/डिप्लोमा होनी चाहिए हैं।
Science Teacher ग्रेजुएशन में कम से कम दो विषय – Physics, Chemistry, Zoology, Botany, Micro-Biology, Biotechnology, Biometric में से होने चाहिए, और साथ में B.Ed/D.Ed भी होनी चाहिए।
Social Science Teacher ग्रेजुएशन में कम से कम दो विषय – History, Geography, Economics, Political Science, Sociology, Public Administration, Philosophy में से होने चाहिए, और साथ में B.Ed/D.Ed भी होनी चाहिए।
Urdu Teacher Urdu विषय में ग्रेजुएशन के साथ NCTE से मान्यता प्राप्त B.Ed/D.Ed भी होना चाहिए।
Panjabi Teacherग्रेजुएशन में Panjabi विषय और शिक्षण डिग्री/डिप्लोमा।
Sindhi Teacher सिंधी विषय में ग्रेजुएट या समकक्ष होना चाहिेए और साथ ही वह B.Ed/D.Ed पास भी होना चाहिए।
Gujarati TeacherGraduation में Gujarati विषय और NCTE मान्यता प्राप्त शिक्षा डिग्री/डिप्लोमा।

RPSC Senior Teacher Recruitment 2025 Application Fees

Rajasthan Senior Teacher Vacancy 2025 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इसके आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। यह आवेदन शुल्क कैटिगरी वाइज रखा गया है जिसके अंतर्गत जो भी उम्मीदवार General या OBC से हैं, उन्हें ₹600/- की आवेदन फीस का भुगतान करना है, इसके अलावा जो उम्मीदवार SC / ST PwD / Female Category की आवेदन फीस ₹400/- रखी गई हैं। और जिन उम्मीदवारों को अपने आवेदन फीस का भुगतान करना है, वे अपना आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं।

CategoryApplication Fee
General / OBC (Creamy Layer) ₹600/-
OBC (Non – Creamy Layer) ₹400/-
SC / ST / PWD₹400/-
Payment Mode Online

How to Apply Online RPSC Senior Teacher Recruitment 2025 (Full Application Process)

जो भी उम्मीदवार राजस्थान वरिष्ठ अध्यापक भर्ती के लिए अपना आवेदन करना चाहते हैं, वह नीचे दिए गए Step By Step Process को फॉलो करके आसानी से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:

  • सबसे पहले आपको RPSC की Official Website पर जाना हैं। (जिसका Direct link नीचे दिया गया हैं।)
  • इसकी Official Website के Recruitment Section पर जाना हैं।
  • यहाँ आपको Senior Teacher Recruitment 2025 का लिंक मिलेगा इस पर क्लिक करना है।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने SSO Portal खुल जाएगा, यदि आपके पास पहले से ही SSO ID है, तो उसपर Login करें।
  • अगर आपके पास SSO ID नहीं हैं तो SSO के Official Portal पर जाकर पहले अपनी New SSO ID बनानी हैं।
  • जिसके बाद अब आपके सामने का आवेदन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
  • आपको इस आवेदन फार्म में पूछे जाने वाले सभी जानकारी, जैस व्यक्तिगत जानकरी, योग्यता, श्रेणी आदि को सही-सही भरना है।
  • और अब आपको मांगे जाने वाले सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है और अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन फीस का भुगतान करना है।
  • अब आपको Submit के Option पर click करके अपना Form submit कर देना हैं, और Final Application Form का Print Out निकलवा लेना हैं।
  • इस तरह आप घर बैठे आसानी से Rajasthan Senior Teacher Vacancy 2025 के लिए अपना Online आवेदन कर सकते हैं।

निष्कर्ष : RPSC Senior Teacher Recruitment 2025 उन सभी उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है जो लंबे समय से Rajasthan Government Teacher Vacancy का इंतजार कर रहे थे। इस भर्ती का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है, जिसके अंतर्गत Science, Urdu Panjabi, आदि जैसे विषयों में, 6500 पदों पर भर्ती होगी,

यदि आप भी RPSC Senior Teacher की Eligibility Criteria को पूरा करते हैं तो जल्द से जल्द 17 सितंबर, 2025 से पहले पहले अपना Online Application From भरवा ले। और यदि आपको इस भर्ती से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट जरुर करें। उम्मीद हैं आपको आज का आर्टिकल पसंद आया होगा। धन्यवाद!

RPSC Senior Teacher Recruitment 2025 – Quick Links

Direct Link to Apply Online For RPSC Senior Teacher Recruitment 2025Apply Now
Download RPSC Senior Teacher Vacancy 2025 Official Notification PDF Download Now
RPSC Official WebsiteVisit Here
Join Telegram Channel Join Now
Join WhatsApp Channel Join Now

Patna High Court Stenographer Vacancy 2025 – FAQ

RPSC Senior Teacher Recruitment 2025 – FAQ

1. Rajasthan Senior Teacher Recruitment 2025 में कितने पद हैं?

Ans. इस भर्ती के तहत कुल 6,500 पद निकाले गए हैं, जिसमें English, Hindi, Mathematics, Science Social, Science व Sanskrit आदि विषय और अन्य भाषा भी शामिल है।

2. RPSC Senior Teacher Recruitment 2025 की Last Date क्या हैं?

Ans. Rajasthan सीनियर अध्यापक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, और इसके अंतिम तिथि 17 सितंबर 2025 रखी गई है।

3. Rajasthan Senior Teacher Bharti 2025 के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएं क्या है?

Ans. इस भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता है, उम्मीदवार ने स्नातक (Graduation) में संबंधित विषय पढ़ा हो और साथ में B.Ed/D.Ed (NCTE Approved) हो।

4. RPSC Senior Teacher Recruitment 2025 की Age Limit क्या है?

Ans. राजस्थान वरिष्ठ अध्यापक भर्ती के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। और आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

5. Rajasthan Senior Teacher Recruitment 2025 की Application Fees क्या हैं।

Ans. General / OBC (Creamy Layer) – ₹600/-
OBC (Non – Creamy Layer) – ₹400/-
SC / ST / PWD ₹400/-

6. RPSC Senior Teacher Recruitment 2025 के लिए Online आवेदन कैसे करें?

Ans. इस भर्ती के लिए आपको RPSC के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डायरेक्ट अपना आवेदन करना होगा। हमारे द्वारा इसके आवेदन प्रक्रिया की Step by Step Guide दी गई हैं।