SBI Clerk Recruitment 2025 : Apply Online For 5180 Junior Assistant Post | SBI Notification, Last Date , Eligibility & Application Process

SBI Clerk Recruitment 2025 : अगर आप भी Banking Sector में अपना Career बनाना चाहते हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। क्यूंकि State Bank of India (SBI) ने Clerk की भर्ती के लिए अधिकारी नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है, जिसके अंतर्गत SBI Junior Assistant (Customer Support And Sales) के कुल 5180 के पदों पर भर्तियां ली जाएगी। यह भर्ती पूरे भारत के योग्य महिला और पुरुषों के लिए खुली हुई है। अभ्यर्थी SBI Clerk Online Form 2025 को SBI की Official Website पर जाकर भरवा सकते हैं। इसके आवेदन प्रक्रिया 6 अगस्त 2025 से 26 अगस्त, 2025 तक चलेगी। इसके बाद, SBI Clerk Prelims Exam 2025 (सितम्बर) और Mains Exam 2025 (नवंबर) में लिया जाएगा।

SBI Clerk Recruitment 2025 प्रक्रिया में सामान्य (General), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए अलग-अलग सीटे निर्धारित की गई है। अगर आप SBI Clerk Eligibility Criteria 2025, Age Limit, Qualification, Exam Pattern और Selection Process से जोड़ी सभी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो आज का आर्टिकल अपने बड़े काम का होने वाला है, आज के आर्टिकल में हमने इन सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बताया है। अतः SBI Clerk Recruitment 2025 Online Form के जुडी आवश्यक जानकारियो के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहिए।

SBI Clerk Recruitment 2025 : Overview

Name of the PostSBI Clerk Recruitment 2025
Name of the Recruitment OrganizationState Bank Of India (SBI)
Post NameSBI Junior Assistant (Customer Support And Sales) Post
Total Post5180 Posts
Online Application Start Date06 August, 205
Online Application Last date26 August, 205
Application FeeDetailed Information Given Below
Salary As per Govt. Rule
How to ApplyOnline
Official WebsiteVisit Here
Article TypeLatest Vacancy

SBI Clerk Recruitment 2024 – Category-Wise Vacancy Details

भारतीय स्टेट बैंक ने 5180 Junior Assistant (Customer Support And Sales) के लिए भर्ती निकली है। इस भर्ती में Category -wise पदों का विवरण अलग-अलग रखा गया है, और प्रत्येक वर्ग के लिए सीटे इस प्रकार है:

CategoryNo. of Vacancies
General /UR2255 
OBC1179
EWS508
SC788
ST450 
Total No. of Vacancies5180 Vacancies

SBI Clerk Recruitment 2025 – Last Date

अगर आप भी SBI Clerk Recruitment 2025 के Junior Assistant पदों के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले उनकी महत्वपूर्ण तिथियों (Important Dates) की जानकारी होनी चाहिए। हमारे द्वारा इस भर्ती की सभी जरूरी तिथि नीचे दी गई है, जिससे आप जान पाएंगे कि आवेदन कब शुरू होगा उसके अंतिम तिथि कब है।

Event Important Dates
Notification Release Date 05 August, 2025
Online Application Start Date06 August, 2025
Last Day to Apply Online 26 August, 2025
Application Fee Payment Last Date 26 August, 2025
SBI Prelims / Mains Admit Card Release Date As Per Exam Schedule
SBI Prelims / Mains Exam Date (Expected Date) Will Release Soon

SBI Clerk Recruitment 2025 – Age Limit Criteria

New SBI Clerk Recruitment 2025 Vacancy 2025 के लिए आवेदन करने वाले की आयु सीमा का भी निर्धारण किया गया है जिसके अंतर्गत यदि उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गई है। इसके अलावा आरक्षित वर्गों को सरकारी नियम अनुसार अधिकतम आयु में छूट भी दी जाती है। उम्मीदवारों की आयु सीमा का निर्धारण 01 अप्रैल, 2025 के आधार पर किया जाएगा।

Minimum Age Limit 20 Years
Maximum Age Limit28 Years
Age Limit Calculation 01 April, 2025
Age Relaxation Applicable (As per Government Rule)

SBI Clerk Recruitment 2025 – Educational Qualification

यदि आप भी SBI क्लर्क के लिए अपना आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपनी पात्रता (Eligibility) की जांच करनी होगी। जिसके अंदर का सबसे पहले उम्मीदवारों की निर्धारित शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) की बात कर लेते हैं, SBI Clerk भर्ती के आवेदन करने वाले उम्मीदवार, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान या यूनिवर्सिटी से किसी एक विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।

SBI Clerk Recruitment 2025 – Application Fee

SBI Junior Assistant (Customer Support And Sales) के आवेदन के लिए उम्मीदवारों को उनकी आवेदन फीस का भी भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों की आवेदन फीस का निर्धारण, Category-Wise किया गया हैं, जिसके अंतर्गत General (UR) / OBC / EWS के उम्मीदवारों को ₹750 के आवेदन फीस का भुगतान करना है, और SC / ST / PWD के उम्मीदवार अपना आवेदन नि:शुल्क कर सकते हैं। आप ऑनलाइन (Debit Card, Credit Card, Net Banking या UPI आदि) के माध्यम से कर सकते हैं।

Category Application Fee
General (UR) / OBC / EWS ₹750
SC / ST / PWDNIL
Payment Mode / MethodOnline (Debit Card, Credit Card, Net Banking or UPI)

SBI Clerk Recruitment 2025 – Exam Pattern

अब जान लेते है, की SBI क्लर्क के Prelims और Mains Exam Pattern क्या होगा। इसकी जानकारी नीचे दी गई है:

  • SBI का Prelims Exam और Mains Exam दोनों ही CBT (Computer Based Test) पर आधारित होगा।
  • Prlims Exam केवल Qualifying नेचर की होंगी, जबकि Mains Exam के आधार पर ही Final Merit List तैयार की जाएगी।
  • इन दोनों परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग होगी, यानी कि प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/4 अंक काटे जाएंगे।

SBI Prelims Exam Pattern

Subject QuestionMarksDuration
English Language303020 Min.
Reasoning Ability353520 Min.
Numerical Ability353520 Min.
Total100 Question100 Mark60 Min. (1 Hours)

SBI Mains Exam Pattern

Subject QuestionMarksDuration
General English 404035 Min.
General/Financial Awarenes505035 Min.
Reasoning Ability & Computer506045 Min.
Quantitative Aptitude505045 Min.
Total190 Question200 Mark60 Min. (1 Hours)

SBI Clerk Recruitment 2025 – Selection Process

SBI जूनियर अस्सिटेंट क्लर्क की भर्ती के लिए, आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया का भी निर्धारण किया गया है। उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों में किया जायेगा:

  • Written Exam (Prelims & Mains Exam)
  • Documents Verification
  • Medical Examination
  • Final Merit List

How to Apply Online For SBI Clerk Recruitment 2025

अब जान लेते हैं, की SBI जूनियर क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है? इसकी स्टेप बाय स्टेप जानकारी हमारे द्वारा नीचे दी गई है, जो की निम्नलिखित है:

  • सबसे पहले आपको SBI की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसकी Official Website के Homepage पर आपको SBI Clerk Recruitment 2025 Notification का Link मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • आपको इस Notification को पढ़ना हैं, और अपनी Eligibility को जाँचना हैं।
  • यहाँ आपको Apply Online का ऑप्शन दिखेगा आपको सबसे पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद आपके सामने इस भर्ती का आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा।
  • आपको आवेदन फार्म में मांगे जाने वाले सभी जानकारी देनी है, और मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को अपलोड करना है।
  • अब आपको अपने आवेदन फीस भुगतान करना है।
  • इसके बाद, आपको Submit के Option पर click करके, अपने फॉर्म को Submit कर देना हैं।
  • और इसकी Application Conformation Print Copy भविष्य के लिए संभाल कर रखती है।

निष्कर्ष : जो भी उम्मीदवार बैंकिंग सेक्टर में अपना Career बनाना चाहते हैं वे New SBI Clerk Vacancy 2025 के लिए अपना आवेदन कर सकते है। यह भर्ती खासकर उन उम्मीदवारों के लिए है जो Banking Sector मेंJunior Clerk की Post पर भर्ती प्राप्त करना चाहते हैं। यह भर्ती कुल 5180 पदों पर निकाली गई है। यदि आप भी SBI Clerk Bharti की Eligibility Criteria को पूरा करते हैं, तो 26 अगस्त 2025 से पहले अपना आवेदन करना ना भूले। हमारे द्वारा इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है।

SBI Clerk Recruitment 2025 के लिए आवेदन की Direct Link, Official Notification व Official Website की डायरेक्ट लिंक आज के आर्टिकल में दी गई है। उम्मीद करते हैं आपको आज का आर्टिकल पसंद आया होगा, यदि आपको आज आर्टिकल पसंद आया, तो इसे उन लोगों के साथ शेयर करना ना , जो इस SBI Junior Assistant (Customer Support And Sales) 2025 पदों के लिए अपना आवेदन करना चाहते हैं। धन्यवाद!

SBI Clerk Recruitment 2025 : Quick Links

Direct Link to Apply For SBI Junior Clerk OnlineApply Now
SBI Junior Clerk Notification PDFDownload Here
SBI Official Website Visit Here
Join WhatsApp ChannelJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now